गोहाना : बिजलीघर में चोरों ने लगा दी सेंध; 3700 मीटर लंबी केबल चोरी

गांव सिकंदरपुर माजरा स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 33 केवी के बिजलीघर में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर यहां से 3700 मीटर लंबी केबल चोरी कर ले गए। एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार रात को चोरों ने बिजलीघर में सेंध लगाई। यहां पर फ्लड कनेक्शन से उतारी गई केबल रखी गई थी। चोर केबल चोरी कर ले गए। केबल की कीमत लगभग पौने चार लाख रुपये है। एरिया इंचार्ज संजय ने इस बारे में अवगत कराया, जिस पर एसडीओ ने पुलिस को शिकायत दी।