गोहाना : HDFC बैंक कर्मचारी हुआ साइबर ठगी का शिकार; खाते से निकले 2.49 लाख रुपये

  1. Home
  2. Crime

गोहाना : HDFC बैंक कर्मचारी हुआ साइबर ठगी का शिकार; खाते से निकले 2.49 लाख रुपये

gohana


साइबर ठगों ने गांव खेड़ी दमकन के सोमबीर का खाता से 2.49 लाख रुपये निकाल लिए। वह एचडीएफसी बैंक नौकरी करता है। सदर थाना गोहाना में केस दर्ज किया गया।
सोमबीर ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक की इसराना शाखा में नौकरी करता है। उसने बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है, जिसकी लिमिट ढाई लाख रुपये है। उसके खाते में लिमिट के अनुसार पूरे रुपये थे। साइबर ठगों ने 11, 12 व 13 दिसंबर को उसके खाते से 2.49 लाख रुपये निकले। उसके खाते से तीन खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए। कुछ रुपये से खरीददारी की गई। उसके मोबाइल पर ओटीपी के मैसेज आए थे लेकिन वह उस समय देख नहीं पाया था। बाद में उसका खाता खाली मिला। जिसके बाद उसने मोबाइल की जांच की तो ओटीपी के मैसेज आए मिले। उसने ओटीपी किसी से साझा नहीं किया था, जिसके बावजूद धोखाधड़ी हुई। उसने साइबर अपराध के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। अब सदर थाना गोहाना में शिकायत दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National