हरियाणा : CET परीक्षा के लिए 10 नवंबर से होंगे आवेदन शुरू; 3 साल तक वैधता

एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से खबर आ रही है कि आयोग इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके बाद 10 नवम्बर 2024 से आवेदन शुरू हो जायेंगे. जैसे ही परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा, उसमें फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा तक सारी जानकारी प्रदान की जाएगी. राज्य में बहुत सारे युवा ऐसे हैं, जो CET परीक्षा न देने व क्वालीफाई नहीं होने के कारण HSSC की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे थे. HSSC की तरफ से निकाली जा रही भर्तियों में वही युवा ही भाग ले सकते हैं, जिनका CET क्वालीफाई है.
अन्य युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले ही बाहर हो जाते हैं. ऐसे में जो युवा CET क्वालीफाई नहीं हैं, वे CET परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. HSSC की तरफ से अब सबसे पहले CET परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जो 5- 7 नवंबर के बीच में जारी होने की संभावना दिख रही है.
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाल ही में कहा था कि CET को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. यह प्रपोजल सरकार के पास भेजा जाएगा. इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि CET को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में कराया जाए. सरकार की अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी.