पलवल : आईटीआई कॉलेज में लगा शिक्षुता एवं रोजगार मेला; 102 में से 69 छात्र शॉर्टलिस्ट

प्लेसमेंट अधिकारी कैप्टन उदय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 102 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर 69 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। उनको उद्योगों में आने का समय दिया गया।
प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया कि इस मेले में पांच प्रशिक्षुओं को मौके पर ही अप्रेंटिस के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पास छात्र छात्राओं को रोजगार मिल सके।
रोजगार मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्रों से विभिन्न उद्योगों ने भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से सोनालिका ट्रैक्टर्स, शिवानी लॉक्स लिमिटेड पृथला, डी डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, साधु ऑटोपाट्र्स पलवल, टोकई इंपीरियल पृथला, ई स्पिरिट ट्रैकिंग प्राइवेट लिमिटेड पलवल की कंपनियां शामिल हुई।