Pranjal Dahiya ने लगाई Haryanvi Music Industry में आग

  1. Home
  2. Entertainment

Pranjal Dahiya ने लगाई Haryanvi Music Industry में आग

ko

- इन गानों ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम 


Pranjal Dahiya: आजकल हरियाणवी गानों ने धमाल मचा रखा है। हरियाणवी गानों का क्रेज DJ पर बहुत देखने को मिल रहा है। हरियाणा की Famous Actress प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के गानो ने YouTube, DJ पर तहलका मचा रखा है। सपना चौधरी के बाद प्रांजल दहिया वो नाम है जिसने अपनी Acting के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आइए जानते है प्रांजल दहिया के कुछ Famous Songs के बारे में -

Jipsy गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल

haryana actress pranjal dahiya top 5 haryanvi song gypsy to nangad in year  2022 | Pranjal Dahiya: प्रांजल दहिया के गानों ने साल 2022 पर किया राज, आप  भी सुने ये मोस्ट

2022 में प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के Jipsy सॉन्ग को काफी popularity मिली है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब तक YouTube पर यह गाना 222 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। मशहूर एक्ट्रेस जानवी कपूर ने भी इस गाने पर Reel बनाकर Social Media पर शेयर की हुई है। 

DJ पै मटकूंगी” सॉन्ग में शानदार एक्टिंग

प्रांजल दहिया का गाना “DJ पै मटकूंगी” काफी चर्चा में रहा। यूट्यूब पर आते ही इस गाने ने धमाल मचा दी। अब तक इस Song पर 32 मिलियन से भी अधिक Views हो चुके है। इस गाने में प्रांजल दहिया की शानदार एक्टिंग की फैंस खूब तारीफे कर रहे हैं। 

Birthday सॉन्ग का लोगों में क्रेज

w

प्रांजल दहिया के “Birthday” सॉन्ग पर YouTube पर 16 मिलियन से भी ज्यादा Views हो चुके हैं। अपने करीबियों को बर्थडे विश करने के लिए लोग इस सॉन्ग पर Reel बनाकर शेयर कर रहे है। 

ko

“भाभी लेवण आए” सॉन्ग का लोगों की दिलों पर राज

“भाभी लेवण आए” सॉन्ग ने यूट्यूब और डीजे पर लोगों की दिलों पर राज किया।प्रांजल दहिया और विवेक राघव इस गाने में एक साथ अभिनय करते दिखाई दिए। 1 महीने के अंदर इस गाने को 15 मिलियन से भी ज्यादा Views मिल चुके हैं। 

ht

fr

ed

ये भी पढ़ें- 

बहुत कम लोगों को पता है यूट्यूब से जुड़ा ये फैक्ट (k9media.live)

ऐसा क्या हुआ कि एक गांव बन गया 'भूतिया', अब वीरान गांव में सिर्फ भटकती आत्माएं (k9media.live)

WhatsApp पर ब्लॉक हो गए हैं तो फ्रिक मत कीजिए, ऐसे कर सकते हैं मैसेज (k9media.live)

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी - दिग्विजय चौटाला (k9media.live)

कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से पूछा बेडरुम से जुड़ा ऐसा सवाल कि शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस...!(k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National