रोहतक : हुड्डा खाप के प्रधान ने दो पत्ती के फिल्म मेकरो पर किया मामला दर्ज

  1. Home
  2. Entertainment

रोहतक : हुड्डा खाप के प्रधान ने दो पत्ती के फिल्म मेकरो पर किया मामला दर्ज

haryana


ओटीटी प्लेटफार्म पर चल रही फिल्म दो पत्ती में हुड्डा शब्द से जोड़कर आपत्तिजनक संवाद किया गया है, जिससे हुड्डा खाप की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज करे। इस आशय की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क थाने में दी है। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र हुड्डा ने दी शिकायत में बताया कि वह और उसकी पत्नी अपने नाम के पीछे उप नाम हुड्डा लिखते हैं। 25 अक्तूबर को उन्होंने देर रात ओटीटी प्लेटफार्म पर दो पत्ती फिल्म देखी थी। फिल्म देखकर वे चौंक गए, क्योंकि फिल्म में अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान जो संवाद किया गया, उसमें हुड्डा शब्द का इस्तेमाल संवाद के दौरान अपराध का जिक्र करते हुए जोड़ा है।
आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त संवाद हुड्डा खाप व जाट समाज को आहत करने के लिए किया है। इससे समाज में हुड्डा खाप की नकारात्मक और आपराधिक छवि बनाने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में 26 व 28 अक्तूबर को फिल्म निर्माताओं व ओटीटी प्लेटफार्म को नोटिस दिया था, साथ ही मांग की थी कि इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी जाए, लेकिन माफी नहीं मांगी गई। फिल्म के संवाद से हुड्डा शब्द हटाने के साथ ही केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National