बिग बॉस 16 विनर MC स्टैन ने किया इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट; लोगो से की अपील- कट्टर फैन जिता डालो

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि सितारे और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी बता रहे हैं कि कौन इस सीजन का डिजर्विंग विनर है। वह फैंस से अपने दोस्तों को सपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं।
अब हाल ही में बिग बॉस सीजन 16 की ट्रॉफी जीतने वाले रैपर एमसी स्टैन ने भी बता दिया है कि वह इस सीजन की ट्रॉफी किसको जिताना चाहते हैं। उन्होंने अपने फैंस से टॉप 6 में किसे जिताने के लिए वोट अपील की है, आइये आपको बताते है।
मशहूर रैपर एमसी स्टैन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना के लिए स्पोर्ट किया है। MC Stan ने इंस्टा स्टोरी पर अपने फैंस से अपील करते हुए लिखा, "जाओ और जियो सिनेमा पर वोट करो...राडे डाल दो। कट्टर फैन जिता डालो विवियन भाई को। गैंग सपोर्ट करो अपने भाई को।
इन्होने भी किया सपोर्ट
MC स्टैन से पहले बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी विवियन डीसेना को सपोर्ट किया हैं। इसके अलावा सरगुन मेहता, रवि दुबे भी चाहते हैं कि ट्रॉफी विवियन डीसेना जीते।