Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम से बाबा ने फिर ललकारा, हिन्दू राष्ट्र हो हमारा | Dhirendra Shastri

  1. Home
  2. NATIONAL

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम से बाबा ने फिर ललकारा, हिन्दू राष्ट्र हो हमारा | Dhirendra Shastri

aq


महाशिवरात्रि के महापर्व (Mahashivratri) पर छतरपुर के बागेश्वर धाम (bageshwar dham) में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देशभर से साधु-संत पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वहां पहुंचे। इस अवसर पर एक बार फिर बागेश्वर धाम बाबा ने हिन्दू राष्ट्र की बात छेड़ी

बागेश्वर धाम में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरे:CM बोले- नेता हवाला-घोटाला, बेईमानी नहीं करें; शास्त्री ने कहा-हम किसी पार्टी से नहीं

छतरपुर के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 121 जोड़ों ने सात फेरे लिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो से सीधे बागेश्वर धाम पहुंचे। उनकी मौजूदगी में सभी जोड़ों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। सीएम ने मंच से आशीर्वाद दिया। विदाई के समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी बेटियों को उपहार में गृहस्थी का सामान भेंट किया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बागेश्वर धाम को फूलों से सजाया गया था। पंडाल में 121 जोड़ों के लिए अलग-अलग मंडप बनाए गए थे। भीड़ इतनी की धाम में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। भीड़ को देखते हुए‎ वर और वधु पक्ष के आने के लिए अलग रास्ता तैयार किया गया था। सुबह 7 बजे से वर-वधु परिवारवालों के साथ खजुराहो‎ होते हुए ग्राम कोंड़े मार्ग से बागेश्वर धाम‎ पहुंचना शुरू हो गए थे। दुल्हन के लिबास में 121 लड़कियां पहले मंडप पर पहुंची। कुछ देर बाद बैंड बाजे के साथ दूल्हों ने भी विवाह स्थल पर कदम रखा।

सभी को दिए गए थे पहले से नंबर
सभी को पहले से नंबर दे दिए गए थे। ऐसे में सभी अपने-अपने नंबर के अनुसार मंडप में आकर खड़े हो गए। सुबह 10 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुईं। मंच पर नेता-अभिनेता, साधु-संत मौजूद थे। दोपहर ढाई बजे के करीब सीएम भी मंच पर पहुंचे। सीएम सभी से मिले और फिर उन्होंने बेटियों को संबोधित किया। इसके बाद सभी अपने-अपने मंडप पर पहुंचे और फिर फेरे लिए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मंच पर एक्टर गोविंद नामदेव और सुमन के साथ ही साधु-संतों ने भी शिकरत की। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वकील ने सीएम शिवराज से बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की। इसके लिए उन्होंने सीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा।

सीएम बोले- मेरी सबसे पहली योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह है
सीएम शिवराज ने कहा- सभी को अपना कर्म करना चाहिए। किसान अन्न का उत्पादन करें। कर्मचारी ईमानदारी से लोगों के काम करें। डॉक्टर इलाज करें। नेता हैं तो हवाला-घोटाला, बेईमानी न करें। ईमानदारी से जनता की सेवा करें। सीएम ने कहा- मैं छोटे से गांव जैत में पैदा हुआ। पढ़ा सरकारी स्कूल में। बचपन में बेटा-बेटी के बीच भेद देखते आया हूं। कई बार तो बेटियों को कोख में मार दिया जाता था, जब मन में वेदना होती थी, सोचता था, वह दिन कब आएगा जब बेटा और बेटी बराबर माने जाएंगे। मैं विधायक बना, पदयात्रा कर रहा था।

एक गांव में गया तो बेटी की शादी थी। वह अनाथ थी। लोग बोले- विधायक हैं आप सरकारी सहायता दिलवा दीजिए। मैंने कहा- शादी कब है। वे बोले परसो है। मैं बोला- सरकारी सहायता में तो बरसों लग जाएंगे। इसके बाद दोस्तों की मदद से उस बेटी की शादी की। उसके बाद हमने अपने क्षेत्र की निर्धन बेटियों की शादी का क्रम शुरू किया। सीएम बनते ही सबसे पहले कोई योजना बनाई तो वह योजना थी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना।

गरीब बहनों के खाते में डाले जाएंगे 12 हजार रुपए
सीएम शिवराज ने आगे कहा-हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। आज मप्र में 44 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी हैं। महाशिवरात्रि आज है। मेरे मन में यह भाव आया है कि हमारी बहनें सशक्त होनी चाहिए। मैंने अपनी बहनों को उपहार देने के लिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। साल में हमारी बहनों के खाते में 12 हजार रुपए डाले जाएंगे।

सीएम शिवराज ने सुनाया रामायण का प्रसंग
सीएम ने रामायण का एक प्रसंग सुनाते हुए कहा, एक बार माता सीता ने हनुमान जी को अयोध्या की सबसे कीमती माला दी। हनुमान जी ने उस मोती की माला को गौर से देखा और उसे तोड़ दिया। फिर मोतियों को एक-एक कर देखने लगे। सब आश्चर्य में थे। यह देखकर माता सीता ने पूछा- बेटा बजरंग क्या हुआ। हनुमान जी बोले- माता आप भी झूठ बोलती हैं। सीता जी ने कहा- मैंने क्या झूठ बोला।

आपने तो कहा- यह अयोध्या की सबसे कीमती माला है। उन्होंने कहा- हां। इस पर हनुमानजी बोले- आप फिर झूठ बोल रही हैं। हनुमान जी बोले- मेरे लिए तो कीमती वह है, जिसमें मेरे राम और माता सीता रहते हों। इस पर दरबार से आवाज आई क्या आप उसी से प्यार करते हो, जिसमें भगवान राम और माता सीता रहती हैं। हनुमान बोले- हां। इस पर वे बोले- शरीर से तो प्यार करते हो, बताओ आपके शरीर में कहां हैं भगवान। इस पर उन्होंने सीना चीरकर दिखा दिया।

ये भी पढ़ें-

CIA-2 स्टाफ सोनीपत ने 14 साल से फरार मोस्ट वान्टेड संदीप गिरफ्तार

कर्मचारियों ने चोरी कर बेच खाया कम्पनी का 40 लाख का चिकन, अब हुए गिरफ्तार

IND vs AUS Test Match Day 2 : कंफ्यूजन में अंपायर ने कोहली को दिया आउट

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों को झटका! सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Nora Fatehi Dance Video : नोरा फतेही के हॉट डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

शाही अंदाज में नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

Tajmahal Free में देखने का मौका

* Congress का BJP के विरोध में अनूठा तरीका

Nikki Yadav Death Case: पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग, पूरा परिवार हत्या में शामिल

Mahashivrari 2023: महाशिवरात्रि पर नहीं रहेगी कोई इच्छा अधूरी, बस इन 10 उपायों में से आज कर लें कोई भी एक

कोर्ट मैरिज के बाद पति का हाथ थामे ढोल की ताल पर जमकर डांस करती दिखीं स्वरा भास्कर

Twitter Office Closed in India- एलन मस्क ने ट्विटर के 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद

Nikki Yadav Murder Case Updates : पुलिस ने जुटा लिए सारे अहम सुराग और सबूत

पंजाब में आप विधायक को क्लीन चिट देने से मचा बवाल - विपक्ष ने लगाया सरकार पर बेईमानी करने का आरोप

Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग

अजमेर में दिल दहलाने वाला हादसा - आग की चपेट में आए दस मकान

Alia Bhatt ने शेयर की बच्ची की तस्वीर, फैंस बोले क्या ये राहा कपूर है?

Around The Web

Uttar Pradesh

National