Tajmahal Free में देखने का मौका
- शाहजहां-मुमताज की असली कब्रों का भी होगा दीदार
Tajmahal Free Entry : शहंशाह शाहजहां के उर्स में दूसरे दिन शनिवार को मुख्य मकबरा स्थित शाहजहां व मुमताज की मुख्य कब्रों पर चंदन चढ़ाया गया। दोपहर के दो बजे तहखाना खोला गया और उर्स कमेटी व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तरफ से चंदन चढ़ाया गया। दोपहर दो बजे के बाद से स्मारक में पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया।
रविवार को भी फ्री रहेगा ताजमहल
रविवार सुबह से शाम तक स्मारक में प्रवेश निशुल्क दिया जायेगा। आकर्षण का केंद्र खुद्दाम ए रोजा कमेटी द्वारा चढाई जाने वाली 1478 मीटर लम्बी सतरंगी चादर रहेगी। बीते वर्ष उर्स में 1381 मीटर लम्बी चादर चढ़ाई गई थी।
कब्रों को खोले जाने पर की नाराजगी जाहिर
ताजमहल में शुक्रवार को शहंशाह शाहजहां के 368वें उर्स की शुरुआत गुस्ल की रस्म के साथ हुई। दोपहर दो बजे के बाद मुख्य मकबरे के तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की मुख्य कब्राें को खोला गया। उर्स कमेटी ने कब्रों को खोले जाने में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा विलंब किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
उर्स के चलते ताजमहल खुला
शहंशाह शाहजहां का उर्स हिजरी कैलेंडर के रजब महीने की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है। साप्ताहिक बंदी के कारण शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है लेकिन उर्स के चलते ताजमहल खुला। दोपहर 12 बजे नमाज के लिए स्मारक खुला और 1:40 बजे इसे बंद कर दिया गया। दोपहर दो बजे पूर्वी व पश्चिमी गेट से पर्यटकों व जायरीनों को स्मारक में प्रवेश मिला। दोपहर 2:30 बजे मुख्य मकबरा के तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की मुख्य कब्रों को खोल दिया गया।
एक बार खुलती हैं मुख्य कब्रें
मुख्य कब्रें वर्ष में केवल शाहजहां के उर्स में ही खोली जाती हैं। उन्हें देखने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। जिससे वहां लंबी लाइन लगी। सीआइएसएफ के जवानों और वालंटियरों ने व्यवस्था संभाली।
ये भी पढ़ें-
* Nikki Yadav Death Case: पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग, पूरा परिवार हत्या में शामिल
* कोर्ट मैरिज के बाद पति का हाथ थामे ढोल की ताल पर जमकर डांस करती दिखीं स्वरा भास्कर
* Twitter Office Closed in India- एलन मस्क ने ट्विटर के 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद
* Nikki Yadav Murder Case Updates : पुलिस ने जुटा लिए सारे अहम सुराग और सबूत
* पंजाब में आप विधायक को क्लीन चिट देने से मचा बवाल - विपक्ष ने लगाया सरकार पर बेईमानी करने का आरोप
* Shehzada Movie Review : कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग
* अजमेर में दिल दहलाने वाला हादसा - आग की चपेट में आए दस मकान
* Alia Bhatt ने शेयर की बच्ची की तस्वीर, फैंस बोले क्या ये राहा कपूर है?