Reesl Ban in College: सरकार ने जारी किया आदेश, स्कूल-कॉलेजो में लगी रील पर रोक
Reesl Ban in College: हिमाचल प्रदेश में रील कल्चर पर बैन लग गया है. जिसका आदेश जारी कर दिया गया है., हिमाचल के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह बात संज्ञान में आई है कि स्कूल के वक्त के दौरान कुछ शिक्षक और कर्मचारी ऐसे वीडियो या रील बनाने में लगे हुए हैं, जो शैक्षणिक ज्ञान, खेल, सह-पाठ्यचर्या, एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों या छात्रों के समग्र विकास में किसी भी तरह से योगदान नहीं करते हैं.
ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सरकार यह आदेश जारी करती है.