सरकार का बड़ा फैसला, कर दिए ये जिले निरस्त, अब से होगी भौगोलिक स्थिति

  1. Home
  2. NATIONAL

सरकार का बड़ा फैसला, कर दिए ये जिले निरस्त, अब से होगी भौगोलिक स्थिति

BHajan LAL भजन लाल सरकार का बड़ा फैसला, कर दिए 7 जिले निरस्त


राजस्‍थान सरकार ने शनिवार को हुई कैबिनेट में पूर्ववर्ती यानी गहलोत सरकार के फैसले को बदल दिया है. अब 9 जिलों और 3 संभागों वाला पुराना फैसला निरस्‍त कर दिया गया है

भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए नए जिलों और संभागों का पुराना फैसला रद्द कर दिया है, जिसके बाद ये नए जिले दूदू, केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण और सांचौर हैं. अब राजस्थान में कुल 41 जिले ही रहेंगे.

यानी सरकार ने अब संभाग सीकर, पाली और बांसवाड़ा के फैसले को भी निरस्‍त कर दिया गया है जिससे राजस्थान में कुल 7 संभाग ही बचे हैं.

नए फैसले के अनुसार दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलें खत्म कर दिया गया है; लेकिन डीग, बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर जिले बने रहेंगे. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National