पंचतत्व में विलीन हुए MP Santokh Singh Chaudhary

  1. Home
  2. Politics

पंचतत्व में विलीन हुए MP Santokh Singh Chaudhary

MP Santokh Singh Chaudhary 

- विधायक बेटे ने दी मुखाग्नि


MP Santokh Singh Chaudhary आज पंचतत्व में विलीन हो गए। जालंधर शहर के फुटबॉल चौक से उनकी अंतिम यात्रा रवाना होकर काला संघिया रोड पर पड़ते पैतृक गांव धालीवाल कादियां में पहुंची। राहुल गांधी ने यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी। बेटे विधायक विक्रमजीत चौधरी ने उन्हें मुखाग्नि देकर अलविदा किया।

यात्रा को अंतिम संस्कार होने तक किया गया था स्थगित

सांसद चौधरी के संस्कार में पहुंचे राहुल गांधी।

76 साल की उम्र में सांसद का फिल्लौर में भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलने के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को अंतिम संस्कार होने तक स्थगित कर दिया। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग ने बताया कि सुबह चौधरी संतोख सिंह पूरी तरह स्वस्थ थे और स्टेज पर नारेबाज़ी कर रहे थे।

डॉक्टर ने सडन हार्ट फेलियर वजह बताई 

कांग्रेस के सीनियर नेता संस्कार में पहुंचे।

मैं हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज से नीचे लाया और वो राहुल जी के साथ चले। तमिलनाडु से सांसद ज्योति यहां आई थीं और उस दौरान उनसे बात कर रहे थे। चौधरी संतोख सिंह ने कहा ... ज्योति हाऊ आर यू... और कहते-कहते गिर गए। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें

सडन हार्ट फेलियर हुआ। 

इन हस्तियों ने किया शोक व्यक्त 

पिता सांसद चौधरी को मुखाग्नि देते हुए विधायक विक्रमजीत चौधरी।

सांसद संतोख चौधरी के निधन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दूसरे नेताओं ने शोक व्यक्त किया।  

ये भी पढ़ें : Congress MP Santokh Singh Death Case: कांग्रेसी सांसद की मौत पर खड़े हुए सवाल!

ये भी पढ़ें : Haryana News: बढ़ी एक और सरपंच की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Joshimath : संकट की वजह से लोगों के घरों पर लगे लाल निशान

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: आतंकी संगठन के दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National