मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव - Sonia Gandhi

  1. Home
  2. Politics

मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव - Sonia Gandhi

sonia gandhi

पार्टी के रायपुर अधिवेशन में सोनिया ने दिया संकेत


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से रिटायरमेंट पर संकेत दिया। सोनिया गाँधी ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा- भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम चरण पर है।

उतार-चढ़ाव को लेकर बात सामने रखी

सोनिया ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ाव को लेकर खुलकर अपनी बात सामने रखी। सोनिया गाँधी ने कहा- 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर अब तक पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।

sonia gandhi

मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय

2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय। मेरे लिए ये सब व्यक्तिगत तौर पर संतोषजनक रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला। जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है। पार्टी का ये एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

सोनिया गांधी का हाथ हमारे सिर पर रहेगा

संचार प्रमुख जयराम रमेश और छत्तीसगढ़ की प्रभारी महासचिव सैलजा कुमारी ने कहा कि सोनिया गांधी का हाथ हमेशा हमारे सिर पर हमेशा रहेगा। पार्टी के अधिवेशन में 2024 लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड विपक्ष को लेकर भी बात हुई। पार्टी नेताओं ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एक मंच पर उतरना होगा। विपक्षी पार्टियों को थर्ड फ्रंट से बचना होगा। ये निर्णय भाजपा को ही मजबूत करता है।

ये भी पढ़ें-

Board Examinations : 10वीं, 12वीं और जेबीटी की परीक्षाएं 27 से, 119 परीक्षा केंद्र

Kohli ने दिल खोलकर की Dhoni की तारीफ

Urvashi Rautela Birthday Special : उर्वशी रौतेला ने कुछ अलग अंदाज में मनाया अपना 29वां बर्थडे

अडानी के चक्कर में LIC को करोड़ों का नुक्सान, डूबे 30000 करोड़

Shilpa Shetty : डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी

Around The Web

Uttar Pradesh

National