Shilpa Shetty : डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी
बार-बार हाथ से शरीर ढकती आईं नजर
Shilpa Shetty : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। शिल्पा शेट्टी अक्सर की खूबसूरती और फिटनेस का हर कोई दीवाना है। 47 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को इतनी अच्छी तरह से फिट रखा है, जो हर कोई नहीं कर सकता। वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो अपने लेटेस्ट आउटफिट और स्टाइल से लोगों के लिए एक टारगेट सेट पर ला देती है।
शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक व्हाइट डीप नेक जंपसूटपहने नजर आ रही है, जिसमें वह बहुत ही असहज लग रही थीं। और उसके ऊपर एक व्हाइट कोट ले रखा था। शिल्पा ने अपने लुक को कुछ एक्सेसरीज और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया था। वीडियो में शिल्पा बार-बार अपना शरीर ढ़कती और कोट पकड़ती नजर आ रही थीं। शिल्पा शेट्टी का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स को खास पसंद नहीं आया। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अपनी उम्र का तो लिहाज रखिए'।
ये भी पढ़ें-
* Congress Plenary Session: सोनिया गांधी ने BJP पर निशाना साधा
* Whistling Village in Meghalaya : दुनिया का अनोखा अजूबा है मेघालय का व्हिसलिंग विलेज
* CM Yogi ने कहा - ये भाजपा सरकार है, माफिया को मिट्टी में मिला देंगे
* Haryana News : हरियाणा के शिक्षा विभाग में भारी घपलेबाजी
* नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस टोल प्लाजा की फीस कर दी आधी
* Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार
* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !