Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 बस यात्रियों की मौत, ट्रक का टायर फटने से 3 बसों में जबरदस्त टक्कर

  1. Home
  2. home

Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 बस यात्रियों की मौत, ट्रक का टायर फटने से 3 बसों में जबरदस्त टक्कर

madhya pradesh


Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार देर रात चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ, एक ट्रक की पीछे से दो बसों में टक्कर हो जाने से कम से कम 15 बस यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। 50 यात्री घायल हैं। यह घटना मोहनिया सुरंग के करीब बरखाड़ा गांव के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, बसें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थीं। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। बस हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री चौहान ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल का दौरा किया और बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घायल व्यक्तियों के लिए सर्वोत्तम इलाज का आश्वासन दिया। सीधी में हुई दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। घायलों का इलाज रीवा के अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। 

घायलों के इलाज के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं, फिर भी जरूरत पड़ी तो उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाया जाएगा। उन्होंने मृतक व्यक्तियों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए 2 लाख रुपये और सामान्य घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

मृतकों में इन लोगों की हुई पहचान

मनाऊ कोल पिता छुट्‌टन कोल 60 वर्ष, निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन। चरका कोल पिता पुसे कोल 45 वर्ष निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन। चूड़ामन कोल पिता छोटे कोल 40 वर्ष निवासी चोभरा थाना रामपुर नैकिन। चूड़ामन की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन। रंगेश कोल की मां 60 साल निवासी ग्राम चोभरा थाना रामपुर नैकिन। गिरीराज जायसवाल पिता उदयभान  जायसवाल 36 साल निवासी ग्राम कतरकार थाना मझौही। ललकुमार रावत पिता रामूलाल रावत 29 साल निवासी बधैया खास वार्ड 12 थाना जमोड़ी। रामराज रावत पिता बैशाखू रावत 30 साल निवासी जमोड़ी। जमुना कोल पिता मड़िया कोल 60 साल, निवासी रामपुर नैकिन। 

ये भी पढ़ें-

* Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer out : 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर आउट, बच्चों के लिए दुनिया से लड़ती दिखी रानी मुखर्जी

* Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार

* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद

* संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर

* Lovepreet Toofan: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफान रिहा,समर्थकों ने कंधों पर बिठाया

* Income Tax Recruitment 2023 : 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है सैलेरी !

अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National