अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा

  1. Home
  2. Breaking news

अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा

agniveer recruitment rule change


चरखी दादरी: दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने कहा है कि आर्मी में अग्निवीर की भर्ती का तरीका अब बदल दिया गया है । अब पहले टेस्ट होगा, उसके बाद युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।स्थानीय एआरओ ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कर्नल आनंद साकले ने कहा कि 16 फरवरी से ज्वाइनइंडिया आर्मी वेबसाईट पर युवाओं का अगली अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण आरंभ हो गया है। यह 15 मार्च तक होगा, उसके बाद 17 अप्रैल से इसके ऑनलाईन कंप्यूटर टेस्ट लिए जाएंगे। जो कि दिल्ली, हिसार, अंबाला में कहीं भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि 20 मई को ऑनलाईन टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। तदोपरांत दिसंबर माह में फिजिकल टेस्ट के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली इस साल रेवाड़ी में करवाए जाने की योजना है। इसमें दादरी, भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला के युवा भाग ले सकते हैं।

कर्नल आनंद साकले ने बताया कि नई भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने से रैली में आने वाले युवाओं की संख्या पहले से बहुत कम होगी। जिस कारण जिला प्रशासन के लिए आयोजन में भागीदारी करने में आसानी रहेगी। पिछली बार भिवानी भीम स्टेडियम में यह रैली हुई थी तो उसमें चारों जिलों से तीस हजार युवा आए थे। टेस्ट के बाद जो उम्मीदवार मेरिट में आएंगे, केवल उन्हीं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आईटीआई और एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक युवाओं को बोनस के अंक दिए जाएंगे।

भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना में अग्निवीर की भर्ती का पूरा चैनल पारदर्शी व्यवस्था पर आधारित है। आमजन ऐसे किसी दलाल के बहकावे में नहीं आएं कि वह भर्ती करवा सकता है। केवल शारीरिक, मानसिक व शैक्षणिक योग्यता के बल पर ही युवाओं को सेना के लिए चुना जाएगा। इस अवसर पर मेजर डा. अश्विनी कुमार, सूबेदार राजू हुडार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

* Ajnala Violence : पंजाब में हुई हिंसा बड़े खतरे का संकेत

BJP के इस दिग्गज नेता ने लिया राजनीति से सन्यास

MCD चुनाव से पहले इस पार्षद ने दिया AAP को बड़ा झटका

Arunachal Pradesh: अरुणाचल में म्यांमार बॉर्डर पर पुलिस ने नागा विद्रोहियों का जलाया कैंप

NIA Raid In Punjab : पंजाब में NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर निशाना साधा

Kashi Vishwanath Aarti : काशी विश्वनाथ मंदिर में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, नया रेट 1 मार्च से लागू

Supreme Court ने Pawan Khera को दी राहत

* Janhvi Kapoor Unseen Pictures : जान्हवी कपूर सिल्वर लहंगा में आई नजर, लुक इतना ज्यादा कातिलाना कि देखकर हर कोई हो जायेगा दीवाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National