Janhvi Kapoor Unseen Pictures : जान्हवी कपूर सिल्वर लहंगा में आई नजर, लुक इतना ज्यादा कातिलाना कि देखकर हर कोई हो जायेगा दीवाना

देखिए तस्वीरें
Janhvi Kapoor Unseen Pictures : अभिनेत्री जान्हवी कपूर बॉडीकॉन ड्रेसेस से लेकर एलिगेंट ट्रेडिशनल सिलुएट्स तक, जाह्नवी की साड़ी चॉइस सिंपल से लेकर स्टेटमेंट-मेकिंग तक है। बॉलीवुड के पसंदीदा डिज़ाइनर ने कई सालों से अभिनेत्री को अपनी बेस्पोक कृतियों में तैयार किया है। हाल ही में, जाह्नवी कैमरे के लिए शानदार सिल्वर लहंगा पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें ब्रालेट, स्कर्ट और दुपट्टा है। शादी के मौसम के दौरान आपके सबसे अच्छे दोस्त की संगीत रातों या रिसेप्शन पार्टियों के लिए धातु की रचना एकदम सही है। जान्हवी ने पहनावे को कैसे स्टाइल किया वो सब अलग ही है।
मैचिंग सिल्वर रंग का नेट दुपट्टा लपेट कर पहनावा पूरा
जान्हवी कपूर के लहंगे में एक ब्रालेट है जिसमें एक हॉल्टर प्लंजिंग वी नेकलाइन है, उन्होंने इसे मैचिंग लहंगा स्कर्ट के साथ सेक्विन, पट्टी बॉर्डर और मरमेड-स्टाइल फ्लोर-ग्राजिंग सिल्हूट के साथ पेयर किया। जान्हवी ने अपने कंधे पर मैचिंग सिल्वर रंग का नेट दुपट्टा लपेट कर पहनावा पूरा किया। इसमें सेक्विन और मिरर-एम्बेलिश्ड बॉर्डर हैं। सिल्वर आई शैडो, बेरी-टोन्ड लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर, कोहल-लाइन्ड आईज़, लैशेस पर मस्कारा, फेदर्ड ब्रो और रूखी ग्लोइंग स्किन को चुना। डैंगलिंग डायमंड इयररिंग्स और हाई हील्स ने फिनिशिंग टच दिया।
ये भी पढ़ें-
* Ganapath Release Date : टाइगर की नई फिल्म 'गणपत' का पोस्टर आउट
* Period Leave Law: पीरियड टाइम में महिलाओं की छुट्टी को लेकर अहम पड़ाव
* Delhi Liquor Policy: ED ने अरविंद केजरीवाल के PA को भेजा समन
* Sachin Shroff Wedding : 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ
* Women's T20 World Cup 2023: दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
* हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपए की गई
* Punajb में AAP विधायक अमित रतन कोटफट्टा गिरफ्तार
* आधी रात सदन में हंगामा.......भिड़े AAP-BJP पार्षद
* Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता दर्ज