Sachin Shroff Wedding : 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ
इस टीवी एक्ट्रेस संग हुआ तलाक
Sachin Shroff Wedding : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले सचिन श्रॉफ इन दिनों सुर्खियों में हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभा रहे सचिन श्रॉफ जल्द दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता 25 फरवरी को फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लोकप्रिय सिटकॉम में मुख्य भूमिका निभाने वाले सचिन ने पहले अभिनेत्री जूही परमार से शादी की थी, लेकिन 2018 में वे अलग हो गए। अब 50 -वर्षीय एक अंतरंग समारोह में शादी करेगा।
पिछले साल तारक मेहता शो में हुए थे शामिल
जानकारी के मुताबिक, सचिन फैमिली फ्रेंड से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। परिवार ने कहा है कि वे उसे लाइमलाइट से दूर रखने के लिए उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देना चाहते हैं। शादी 25 फरवरी की शाम को मुंबई के एक होटल में होगी। पिछले साल, सचिन नए तारक मेहता के रूप में शो में शामिल हुए थे, जब शैलेश लोढ़ा ने चौदह साल तक शो में अभिनय किया था। शो में उनके प्रवेश की शुरुआत में मिली-जुली प्रतिक्रिया थी।
ये भी पढ़ें-
* Women's T20 World Cup 2023: दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
* हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपए की गई
* Punajb में AAP विधायक अमित रतन कोटफट्टा गिरफ्तार
* आधी रात सदन में हंगामा.......भिड़े AAP-BJP पार्षद
* Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता दर्ज
* वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल का यू-टर्न, बोले- मेरा बयान तोड़-मोड़ कर किया गया पेश !
* पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के करीबी बिल्डर Arrest, विजिलेंस की जांच जारी !