Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता दर्ज
तजाकिस्तान में भी कांपी धरती
Earthquake : तुर्की-सीरिया में आए भूकंप से अभी तक दोनों देश जूझ रहे है। इस बीच अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में गुरुवार यानी आज 23 फरवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पूर्वी ताजिकिस्तान में गुरुवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। USGS के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे करीब 20.5 किमी (12.7 मील) की गहराई में आया। अब तक इसमें जानमाल के किसी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह झटके 18 मिनट के अंदर दो बार महसूस
पहले झटके का केंद्र जमीन से 113 किलोमीटर और दूसरे का 150 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा ताजिकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके 18 मिनट के अंदर दो बार महसूस किए गए। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई जबकि दूसरी बार भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई। प्रारंभिक भूकंप के लगभग 20 मिनट बाद क्षेत्र में 5.0 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया।
ये भी पढ़ें-
* वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल का यू-टर्न, बोले- मेरा बयान तोड़-मोड़ कर किया गया पेश !
* पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के करीबी बिल्डर Arrest, विजिलेंस की जांच जारी !
* Selfie Movie - अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग
* Heeramandi Movie : संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में Rekha भी आएंगी नजर
* Delhi Mayor Election Result 2023 : AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर
* Urfi Javed : गोल्डन साड़ी पहन उर्फी जावेद ने उड़ा दिए सबके होश