आधी रात सदन में हंगामा.......भिड़े AAP-BJP पार्षद
पुरुष और महिला पार्षद दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और बोतलें फेंकी
Delhi MCD Elections 2022 : दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को मेयर चुनाव के बाद शाम को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू होने के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। AAP और BJP के मेंबर्स ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इनमें पुरुष और महिला पार्षद दोनों शामिल थे। दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और सदन में बोतलें फेंकी गईं और बैलेट बॉक्स पलट दिया गया।
भाजपा की गुंडागर्दी
शैली ओबेरॉय ने बताया कि भाजपा के पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की। ये भाजपा की गुंडागर्दी है उन्होंने एक महिला मेयर पर हमले की कोशिश की। देर रात तक हंगामा चलता रहा और दोनों पक्षों के पार्षद सदन में ही सो गए।
कार्यवाही एक घंटे के लिए फिर स्थगित
गुरुवार की सुबह नाश्ते के बाद फिर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही को एक घंटे के लिए फिर स्थगित कर दिया गया। बुधवार दोपहर से लेकर गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही 6 बार स्थगित की गई।
खर्चा वीडियो फुटेज देखकर वसूला जाएगा
दिल्ली महापौर शैली ने बताया MCD के सिविक सेंटर में बुधवार से लेकर गुरुवार तक सदन में जितना नुकसान हुआ उसका खर्चा वीडियो फुटेज देखकर वसूला जाएगा। जिसने जितना नुकसान किया है उससे उसकी वसूली की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
* Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता दर्ज
* वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल का यू-टर्न, बोले- मेरा बयान तोड़-मोड़ कर किया गया पेश !
* पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के करीबी बिल्डर Arrest, विजिलेंस की जांच जारी !
* Selfie Movie - अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग
* Heeramandi Movie : संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में Rekha भी आएंगी नजर
* Delhi Mayor Election Result 2023 : AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर
* Urfi Javed : गोल्डन साड़ी पहन उर्फी जावेद ने उड़ा दिए सबके होश