Supreme Court ने Pawan Khera को दी राहत

  1. Home
  2. Breaking news

Supreme Court ने Pawan Khera को दी राहत

pawan khera

कल असम में केस दर्ज...........दिल्ली एयरपोर्ट पर किया था गिरफ्तार किया 


Pawan Khera : रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पवन खेड़ा पर एक दिन पहले असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में FIR दर्ज की थी। पवन खेड़ा को गुरुवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया।

भाजपा के खिलाफ नारेबाजी

दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को करीब साढ़े 11 बजे फ्लाइट से उतार लिया। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने विमान से उतर कर हंगामा शुरू कर दिया।

पवन खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन शुरू कर दिया। वकील अभिषेक मनु सिंघवी गिरफ्तारी मामले में पवन खेड़ा की ओर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने 3 बजे सुनवाई शुरू कर करीब 35 मिनट की सुनवाई के बाद पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी।

उड़ान भरने की अनुमति नहीं

pawan khera

कोर्ट ने असम और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया और तीन जगह दर्ज केस को एक ही ज्यूरिडिक्शन में लाने पर सवाल किया। असम सरकार की तरफ से ASG एश्वर्या भाटी ने मामले की पैरवी की। रंजीत कुमार ने बताया कि ये घटनाक्रम सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ जब पवन खेड़ा हमारे साथ प्लेन में सवार हुए। एयरपोर्ट और पुलिस अधिकारी प्लेन में आए और कहा कि आपको उड़ान भरने की अनुमति नहीं है।

बाकी पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा गया 

अधिकारी जैसे ही पवन खेड़ा को लेकर विमान से उतरे बाकी कांग्रेस नेता भी एक-एक कर विमान से उतरने लगे। सभी नेता प्लेन के पास धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आप लोग लिखकर दीजिए कि पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। तभी हम धरना खत्म करेंगे। काफी देर हंगामा चलने के बाद अधिकारियों ने फैसला लिया कि फ्लाइट के बाकी पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें-

* Janhvi Kapoor Unseen Pictures : जान्हवी कपूर सिल्वर लहंगा में आई नजर, लुक इतना ज्यादा कातिलाना कि देखकर हर कोई हो जायेगा दीवाना

Ganapath Release Date : टाइगर की नई फिल्म 'गणपत' का पोस्टर आउट

Period Leave Law: पीरियड टाइम में महिलाओं की छुट्टी को लेकर अहम पड़ाव

* Delhi Liquor Policy: ED ने अरविंद केजरीवाल के PA को भेजा समन

Sachin Shroff Wedding : 50 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे नए तारक मेहता सचिन श्रॉफ

* Women's T20 World Cup 2023: दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

* हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपए की गई

* Punajb में AAP विधायक अमित रतन कोटफट्टा गिरफ्तार

आधी रात सदन में हंगामा.......भिड़े AAP-BJP पार्षद

Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता दर्ज

Around The Web

Uttar Pradesh

National