Ajnala Violence : पंजाब में हुई हिंसा बड़े खतरे का संकेत
पूर्व CM कैप्टन ने इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ बताया
Ajnala Violence: अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा करने की घटना के बाद आप सरकार को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने इस घटना को देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने CM भगवंत मान को गृह मंत्रालय संभालने में असफल बताया है। भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजनाला की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
Horrific scenes coming in from Ajnala! Raiding of a @PunjabPoliceInd station is an unprecedented & alarming incident. This represents a complete collapse of law & order situation. @BhagwantMann @AAPPunjab govt has failed to judge the pulse which will have terrible consequences. pic.twitter.com/bs75H76yr0
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) February 23, 2023
कानून व्यवस्था की स्थिति हुई गंभीर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो गयी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन घटनाओं में एक विशेष पैटर्न था जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ऐसी स्थिति को प्रोत्साहित करने और उसका फायदा उठाने के लिए हमेशा तैयार है।
गुरु ग्रंथ साहिब के ले जाने पर सवाल
कैप्टन ने अमृतपाल सिंह का विरोध करते हुए पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के घटना स्थल पर ले जाने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा गुरु ग्रंथ साहिब को विरोध स्थल पर ले जाने की मंशा ठीक नहीं थी।
पुलिस स्टेशन पर कब्जा खतरनाक घटना
कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अजनाला में पंजाब पुलिस स्टेशन पर कब्जे की घटना को खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना कानून-व्यवस्था की स्थिति के पूर्ण पतन को दर्शाता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सरकार स्थिति को भांपने में नाकामयाब रही तो भयानक परिणाम होंगे।
ये भी पढ़ें-
* BJP के इस दिग्गज नेता ने लिया राजनीति से सन्यास
* MCD चुनाव से पहले इस पार्षद ने दिया AAP को बड़ा झटका
* Arunachal Pradesh: अरुणाचल में म्यांमार बॉर्डर पर पुलिस ने नागा विद्रोहियों का जलाया कैंप
* NIA Raid In Punjab : पंजाब में NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर निशाना साधा
* Supreme Court ने Pawan Khera को दी राहत
* Ganapath Release Date : टाइगर की नई फिल्म 'गणपत' का पोस्टर आउट
* Period Leave Law: पीरियड टाइम में महिलाओं की छुट्टी को लेकर अहम पड़ाव