Kashi Vishwanath Aarti : काशी विश्वनाथ मंदिर में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, नया रेट 1 मार्च से लागू

  1. Home
  2. dharm

Kashi Vishwanath Aarti : काशी विश्वनाथ मंदिर में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, नया रेट 1 मार्च से लागू

kashi vishwanath aarti

पुजारियों का होगा अपना ड्रेस कोड


Kashi Vishwanath Aarti : वाराणसी को बनारस भी कहा जाता है और काशी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है जिसके सांस्कृतिक विरासत इसके हर कोने में, हर दिन और हर घंटे फल-फूल रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती वाराणसी के प्रसिद्ध और व्यापक रूप से किए जाने वाले प्रकिर्या में से एक है। मंगला आरती देखने के सुखद क्षण को महसूस करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। मंगला आरती सुबह 3:45 से 4 बजे के बीच की जाती है। 

मंदिर में बाबा की आरती हुई महंगी 

वाराणसी शहर की विश्वनाथ गली स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की जाती है। अब मंगला आरती का टिकट ₹350 की वजह ₹500 में मिलेगा। वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट ₹180 की जगह ₹300 का हो जाएगा। अब वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है। मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए ज्यादा देने होंगे। यानी अब 350 की जगह 500 रुपए देने होंगे।

पुजारियों के लिए ड्रेस कोड

वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए की वृद्धि की गई है। इन आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपए देने होंगे। नया रेट 1 मार्च से लागू हो जाएगा। ऐसे में मंदिर की ओर से पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराने की मांग उठी। जानकारी के मुताबिक,  मंदिर की गरिमा और व्यवस्था को सुधारने में अधिकारियों के साथ ट्रस्ट के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है, इसलिए पुजारियों, अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ट्रस्ट की तरफ से दो-दो सेट ड्रेस उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा धाम में साल भर के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया। 

ये भी पढ़ें-

Supreme Court ने Pawan Khera को दी राहत

* Janhvi Kapoor Unseen Pictures : जान्हवी कपूर सिल्वर लहंगा में आई नजर, लुक इतना ज्यादा कातिलाना कि देखकर हर कोई हो जायेगा दीवाना

Ganapath Release Date : टाइगर की नई फिल्म 'गणपत' का पोस्टर आउट

Period Leave Law: पीरियड टाइम में महिलाओं की छुट्टी को लेकर अहम पड़ाव

* हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 2500 से बढ़ाकर 2750 रुपए की गई

* Delhi Liquor Policy: ED ने अरविंद केजरीवाल के PA को भेजा समन

Around The Web

Uttar Pradesh

National