BJP के इस दिग्गज नेता ने लिया राजनीति से सन्यास
रह चुके चर्चित CM, जानिए वजह
BJP Leader Retired From Politics: भारतीय जनता पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया हैं।
मैं अब दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा
बुधवार को कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा ने फेयरवेल स्पीच देते हुए कहा - ये एक दुर्लभ पल है क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा। मुझे बोलने का मौका देने के लिए शुक्रिया। अगर भगवान ने मुझे शक्ति दी तो मैं पांच साल बाद होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपना पूरा जोर लगाऊंगा।PM मोदी और पार्टी ने मुझे जो सम्मान और पद मिला उसे मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा।
येदियुरप्पा का भावुक कर देने वाला भाषण
येदियुरप्पा ने भावुक कर देने वाले अपने भाषण में कहा कि विपक्ष कहता है कि मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था। ये गलत है। येदियुरप्पा को किसी ने मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया अपनी उम्र के चलते मैंने ये फैसला लिया था। जुलाई 2021 में येदियुरप्पा ने पार्टी आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया। उनकी जगह बासवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया था। विपक्ष कई बार इसे लेकर येदियुरप्पा की पार्टी पोजिशन पर सवाल उठाता रहा है।
ये भी पढ़ें-
* MCD चुनाव से पहले इस पार्षद ने दिया AAP को बड़ा झटका
* Arunachal Pradesh: अरुणाचल में म्यांमार बॉर्डर पर पुलिस ने नागा विद्रोहियों का जलाया कैंप
* NIA Raid In Punjab : पंजाब में NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर निशाना साधा
* Supreme Court ने Pawan Khera को दी राहत
* Ganapath Release Date : टाइगर की नई फिल्म 'गणपत' का पोस्टर आउट
* Period Leave Law: पीरियड टाइम में महिलाओं की छुट्टी को लेकर अहम पड़ाव