Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार
टीम का रास्ता रोक JCB ड्राइवर को करवाया फरार
Haryana News : हरियाणा के नारनौल में अवैध खनन के मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वन राजिक अधिकारी रजनीश कुमार की शिकायत पर धारा 186, 340 और 341 के तहत मामला दर्ज किया। भाजपा नेता पर आरोप लगा कि टीम का रास्ता रोक कर जेसीबी ड्राइवर को फरार करवा दिया।
जेसीबी को भगा कर ले गया
वन राजिक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि वन विभाग की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान गांव मुकंदपुरा के पहाड़ी क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते देखा गया। टीम द्वारा उसको पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन ड्राइवर टीम के सरकारी वाहन को जेसीबी से टक्कर मारने की कोशिश करते हुए जेसीबी को भगा कर ले गया। टीम ने जब इसका पीछा किया तो गांव मुकंदपुरा निवासी सुमेर बाइक पर आया और जेसीबी और टीम के बीच आकर टीम का रास्ता रोक लिया।
भाजपा नेता स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में मौके पर पहुंचा
जब वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने फोन करके अपने भाई रविंद्र कुमार को बुला लिया।भाजपा नेता रविंद्र कुमार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में मौके पर पहुंचा और जेसीबी के बीच अपनी गाड़ी को लगा दिया जिससे जेसीबी ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। बाद में टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार में सवार सुमेर के भाई रविंद्र को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान टीम में वन अधिकारी संदीप कुमार के अलावा वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें-
* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !
* कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद
* संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर
* Income Tax Recruitment 2023 : 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है सैलेरी !
* अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा