Lovepreet Toofan: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफान रिहा,समर्थकों ने कंधों पर बिठाया
पंजाब की अदालत ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल के सहयोगी को रिहा करने का दिया आदेश
पंजाब के अजनाला की एक अदालत ने अपहरण के मामले में कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत सिंह को रिहा करने का आदेश दिया है। यहां पुलिस थाने में अमृतपाल के समर्थकों द्वारा हंगामे और उनकी रिहाई की मांग के एक दिन बाद अदालत ने यह आदेश दिया। जिसके बाद उनके समर्थकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है..
अदालत ने रिहाई की अर्जी की स्वीकार :
अमृतसर में तैनात पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अदालत ने रिहाई की अर्जी को स्वीकार कर लिया है और लवप्रीत को रिहा किया जा रहा है। उपदेशक के समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ दिये और यहां पुलिस थाना परिसर में हंगामा किया। इस दौरान कुछ समर्थकों के हाथों में तलवारें और बंदूकें थीं। समर्थक मांग कर रहे थे कि लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रिहा किया जाए।
Police और समथकों में भिड़ंत,कई घायल :
अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। इसके पहले दिन में पुलिस अधीक्षक अमृतसर (ग्रामीण) सतींद्र सिंह ने कथित अपहरण का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (अमृतपाल पक्ष) साक्ष्य दिये हैं जिसके अनुसार वह (लवप्रीत सिंह) घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ उन्होंने सबूत दिये। इसके आधार पर अदालत के जरिये उन्हें रिहा किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ नामक संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थक की रिहाई को लेकर एक ‘चेतावनी’ जारी की थी।
30 समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज :
रूपनगर जिले में चमकौर साहिब निवासी बरिंदर सिंह के कथित अपहरण और पिटाई के मामले में अमृतपाल सिंह और उनके 30 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था...बरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा था कि अमृतपाल सिंह के सहयोगियों ने उसका अजनाला से अपहरण कर लिया था और उसे अज्ञात स्थान पर ले गये जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई....
ये भी पढ़ें-
* Income Tax Recruitment 2023 : 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है सैलेरी !
* Menstrual Paid Leave: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
* अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा
* Ajnala Violence : पंजाब में हुई हिंसा बड़े खतरे का संकेत
* BJP के इस दिग्गज नेता ने लिया राजनीति से सन्यास
* MCD चुनाव से पहले इस पार्षद ने दिया AAP को बड़ा झटका
* Arunachal Pradesh: अरुणाचल में म्यांमार बॉर्डर पर पुलिस ने नागा विद्रोहियों का जलाया कैंप
* NIA Raid In Punjab : पंजाब में NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर निशाना साधा