संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर

  1. Home
  2. International

संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर

pakistan

RSS ने कहा-पाकिस्तान को 10-20 टन गेहूं दो


पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक तंगी चल रही है। जिसके चलते संघ ने सरकार को धर्म निभाने की सलाह दी है। संघ की मानें तो सरकार को पड़ोसी धर्म निभाना चाहिए। संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने पाकिस्तान की भूखमरी के दौरान भारत उन्हें 10 से 20 टन गेहूं भेज सकता है यह सलाह दी है। गौरतलब है कि डॉ कृष्ण गोपाल फिल्म प्रड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे प्रोग्राम के बीच यह बात बोल रहे थे। इस दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक भी वहां मौजूद थे।

pakistan rss

पाकिस्तान में आटा ₹250 किलो, भारत भेजे मदद: डॉ कृष्ण गोपाल

डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान में आए दिन जरूरतमंद चीजों के भाव बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में आटा ₹250 किलो हो गया है। जिसके चलते पाकिस्तान में दिन-प्रतिदिन भुखमरी पैदा हो रही है। उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान के लिए आटा खींचा चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 से 50 टन गेहूं भारत उन्हें आसानी से दे सकता है। 

pakistan

70 साल पहले हमारे साथ ही थे, हम नहीं चाहते वो दुखी हो:

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हमसे हमेशा लड़ने की बातें करता रहता है। Pakistan अभी तक चार युद्ध लड़ चुका है। ऐसे में उन्होंने सांत्वना जाहिर करते हुए कहा कि हम फिर भी चाहते हैं कि पाकिस्तान सुखी रहे। 

पाकिस्तान मानता नहीं, पर करनी चाहिए मदद:

सह सरकार्यवाह ने कहा कि दोनों देशों के बीच दूरी का क्या फायदा है। पाकिस्तान में ना जाने कितने लोग भूख से तड़प रहे हैं। भारत और भारत के लोग हमेशा यह चाहते हैं कि सर्वे भवंतु सुखिनः। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कोई भी व्यक्ति भले वह जैन, सिख,वैष्णव,आर्य समाजी हो वह सर्वे भवंतू सुखिन: के बिना अधूरा है...

pakistan economy

ये भी पढ़ें-

* Lovepreet Toofan: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफान रिहा,समर्थकों ने कंधों पर बिठाया

* Income Tax Recruitment 2023 : 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है सैलेरी !

* Menstrual Paid Leave: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा

* Ajnala Violence : पंजाब में हुई हिंसा बड़े खतरे का संकेत

BJP के इस दिग्गज नेता ने लिया राजनीति से सन्यास

MCD चुनाव से पहले इस पार्षद ने दिया AAP को बड़ा झटका

Arunachal Pradesh: अरुणाचल में म्यांमार बॉर्डर पर पुलिस ने नागा विद्रोहियों का जलाया कैंप

NIA Raid In Punjab : पंजाब में NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर निशाना साधा

Kashi Vishwanath Aarti : काशी विश्वनाथ मंदिर में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, नया रेट 1 मार्च से लागू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National