अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !

  1. Home
  2. International

अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !

shootout in america

9 साल की बच्ची , पत्रकार की मौके पर मौत


अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी की घटना सामने आई है। दादी की गोलीबारी की दो घटनाओं को यहां अंजाम दिया गया। इन लोगों के मारे जाने की सूचना है। दोनों घटनाएं एक दूसरे से कनेक्टेड बताई जा रही है। घटना में आरोपी ने 20 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। नहीं-नहीं आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गया।

florida

कवरेज करने पहुंचे पत्रकार, मिली मौत:

इस घटना को कवर करने के लिए दो पत्रकार भी वहां घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच हमलावर पत्रकारों समेत एक मां बेटी पर भी गोली चला दी। हमले में एक पत्रकार और 9 साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। 

america news

पुलिस ने घायल मां को करवाया अस्पताल में भर्ती:

हमले में एक पत्रकार और 9 साल के बच्चे की हालांकि मौके पर मौत हो गई लेकिन घायल पत्रकार और मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दोनों की हालत हालांकि गंभीर बताई जा रही है। जहां दोनों की हालत गंभीर है वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस पूरी घटना में 3 लोगों की मौत हुई है 2 लोग बुरी तरह से जख्मी है।

america

आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी Police:

पुलिस की मानें तो 19 साल के आरोपी ने हमला क्यों किया इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कि पुलिस पूछताछ के दौरान कई सवालों को खंगालने की कोशिश कर रहे हैं पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी घटनास्थल पर दोबारा क्यों माया पत्रकार को क्यों मारा मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद

* संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर

* Lovepreet Toofan: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत तूफान रिहा,समर्थकों ने कंधों पर बिठाया

* Income Tax Recruitment 2023 : 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, ये है सैलेरी !

अग्निवीर भर्ती के लिए बदले नियम, टेस्ट में मेरिट लाने वाला युवा ही रैली में शामिल होंगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National