Congress Plenary Session: सोनिया गांधी ने BJP पर निशाना साधा

कहा - भाजपा शासन से सख्ती से निपटना होगा
Sonia Gandhi attacks BJP छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में हो रहे कांग्रेस के 85वां पूर्ण अधिवेशन में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। दूसरे दिन सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार और आरएसएस ने सभी स्वायत्त एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है। पीएम मोदी देश के लिए नहीं बल्कि अपने मित्रों के लिए सत्ता चला रहे हैं। इसी के साथ सोनिया ने राहुल की तारीफ भी की।
यात्रा के लिए राहुल की तारीफ
सोनिया ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में बहुत अच्छा काम किया। जिस तरह राहुल ने इस यात्रा में लोगों के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना वो काबिले तारीफ है।
लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ानी होगी
अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि हमें भाजपा शासन से सख्ती से निपटना होगा और लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ानी होगी ताकि हम अपना संदेश स्पष्ट रूप से बता सकें। भाजपा नफरत की आग में घी डालने का काम कर रही है और अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों को निशाना बना रही है। यह समय पार्टी और देश के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि भाजपा ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है।
ये भी पढ़ें-
* Whistling Village in Meghalaya : दुनिया का अनोखा अजूबा है मेघालय का व्हिसलिंग विलेज
* CM Yogi ने कहा - ये भाजपा सरकार है, माफिया को मिट्टी में मिला देंगे
* Haryana News : हरियाणा के शिक्षा विभाग में भारी घपलेबाजी
* नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस टोल प्लाजा की फीस कर दी आधी
* Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार
* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !