नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस टोल प्लाजा की फीस कर दी आधी

150 और ₹100 की जगह 90 और ₹60 चुकाने होंगे
Panipat-Rohtak National Highway : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर डाहर गांव स्थित टोल प्लाजा की टोल दरों को कम कर दिया। घटे रेट रविवार से लागू होंगे। इससे क्षेत्र के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
शुक्रवार रात रिवाइज रेट जारी
अब पानीपत से रोहतक की ओर जाने के लिए लोगों को टोल पर कम शुल्क देना होगा। शुक्रवार रात को रिवाइज रेट जारी किए गए हैं। बता दें कि एनएचएआई ने पानीपत-रोहतक पर टोल शुल्क कम करने के लिए रोहतक के मकड़ौली गांव के टोल पर दरों को कम किया है।
जानें किस वाहन पर क्या रेट जारी
कार, जीप व वैन जैसे वाहनों पर एक तरफ के 60 रुपये और दोनों तरफ के 90 रुपये लगेंगे, जबकि पहले उन्हें एक तरफ के 100 और दोनों तरफ के 155 रुपये देने पड़ते थे।
टोल दरें हुई कम
इसके अलावा हलके व्यावसायिक वाहन और मिनी बस के पहले 160 रुपये एक तरफ और दोनों तरफ के 235 रुपये लगते थे, जो अब घटकर एक तरफ के सौ रुपये और दोनों तरफ के 150 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें-
* Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार
* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !
* कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद
* संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर