Whistling Village in Meghalaya : दुनिया का अनोखा अजूबा है मेघालय का व्हिसलिंग विलेज

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Whistling Village in Meghalaya : दुनिया का अनोखा अजूबा है मेघालय का व्हिसलिंग विलेज

whistling village

बोलने की जगह व्हिसलिंग से करता है पूरा गांव आपस में बातचीत


Whistling Village Meghalaya : आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा अनोखा गाँव है, जहाँ लोग एक-दूसरे को नाम लेकर नहीं, बल्कि सीटी बजाकर (whistling) बुलाते हैं। मेघालय के पूर्वी जिले खासी हिल्स के कांगथांग गाँव को Whistling Village के नाम से जाना जाता है। क्योकि मेघालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गाँव में लोग एक-दूसरे को नाम से नहीं बल्कि सीटी बजाकर बुलाते हैं। 

हर शख्स के नाम की सीटी की धुन अलग 

सीटी की ये धुन हर व्यक्ति के लिए विशिष्ट होती है, ताकि वह उसे पहचान सके। यह अनोखा गाँव whistling village के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं इस गाँव के बारे में सामान्य नाम होने के बावजूद लोग एक-दूसरे को सीटी की धुन से बुलाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस गाँव में 700 परिवार हैं, ख़ास बात यह है कि गाँव में रहने वाले हर शख्स के नाम की सीटी की धुन अलग है। कभी किसी के नाम की धुन दूसरे के नाम से नहीं मिलती। 

बच्चे के जन्म के पूर्व गर्भवती महिलायें सीटी की एक विशेष धुन तैयार करती हैं। इस धुन को birth call कहा जाता है। बच्चे के जन्म के उपरांत सीटी की यह विशेष धुन ही बच्चे का नाम बनती है। बच्चे के सामने यह धुन बार-बार बजाई जाती है। बड़े होते-होते वह इस धुन को पहचानने लगता है। 

चिड़ियों की चहचाहट सुनकर धुन बनाते हैं नाम 

कांगथांग गाँव पहाड़ों के बीच प्राकृतिक वातारण में बसा हुआ है। लोग यहाँ के प्राकृतिक वातारण के मध्य उपजी आवाज़ से धुन बनाते हैं। वे चिड़ियों की चहचाहट सुनकर धुन बनाते हैं। कोंगथोंग गांव के लोग अपने गांव वालों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए सीटी बजाते हैं। कोंगथोंग के ग्रामीणों ने इस धुन को जिंगरवाई लवबी कहा जाता है,यहां रहने वाले गांव वालों के दो नाम होते हैं, एक सामान्य नाम और दूसरा गाने का नाम, इसके अलावा गाने के नाम के दो वर्जन होते हैं, एक लंबा गाना और दूसरा छोटा गाना। छोटा गाना आम तौर पर घर में इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

* CM Yogi ने कहा - ये भाजपा सरकार है, माफ‍िया को मिट्टी में म‍िला देंगे

* Haryana News : हरियाणा के शिक्षा विभाग में भारी घपलेबाजी

Recruitment of Agniveers 2023 : अब ITI-पॉलिटेक्निक पास भी भर सकेंगे फॉर्म, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस टोल प्लाजा की फीस कर दी आधी

* Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 बस यात्रियों की मौत, ट्रक का टायर फटने से 3 बसों में जबरदस्त टक्कर

* Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer out : 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर आउट, बच्चों के लिए दुनिया से लड़ती दिखी रानी मुखर्जी

* Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार

* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National