Recruitment of Agniveers 2023 : अब ITI-पॉलिटेक्निक पास भी भर सकेंगे फॉर्म, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव

  1. Home
  2. EMPLOYMENT

Recruitment of Agniveers 2023 : अब ITI-पॉलिटेक्निक पास भी भर सकेंगे फॉर्म, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव

agniveer recruitment process change

15 मार्च तक करें अप्लाई


Recruitment of Agniveers 2023 : सेना ने हाल ही में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की थी और बल में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) देना होगा, उसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट देना होगा। इससे पहले, अग्निवीरों और अन्य के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल टेस्टऔर सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था।

आईटीआई- पॉलिटेक्निक पास आउट भी कर सकेंगे आवेदन 

सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्यता मानदंड बढ़ा दिया है। अग्निपथ भर्ती में प्री स्किल्ड युवा भी हिस्सा ले सकेंगे। आईटीआई- पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल ब्रांच में आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व कुशल युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। इतना ही नहीं, इससे ट्रेनिंग का समय भी कम हो जाएगा। इस बड़े बदलाव के बाद अब और युवा उम्मीदवारों को योजना से जुड़ने का मौका मिलेगा। 

ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट

16 फरवरी से अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हुए हैं। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2023 है जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। 

लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित होगी 

नोटिफकेशन अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।

लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। अग्निवीर के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अग्निवीर  के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्‍लर्क पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस टोल प्लाजा की फीस कर दी आधी

* Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 बस यात्रियों की मौत, ट्रक का टायर फटने से 3 बसों में जबरदस्त टक्कर

* Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer out : 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर आउट, बच्चों के लिए दुनिया से लड़ती दिखी रानी मुखर्जी

* Haryana News : अवैध खनन मामले में पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन और BJP नेता गिरफ्तार

* अमेरिका में मास शूटिंग,दो बार फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट !

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद

* संघ को आया पाकिस्तान पर रहम, 10-20 टन गेहूं देने का पक्षधर

Around The Web

Uttar Pradesh

National