Kohli ने दिल खोलकर की Dhoni की तारीफ
कहा - बुरे वक़्त में कैसे बने मददगार
Virat Kohli ने फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं। अभी भी धोनी IPL खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के सदस्य हैं। कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हैं। कोहली ने IPL 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़े खुलासे किए है।
बुरे दौर में अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत
कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बुरे वक़्त में कैसे धोनी मददगार बने थे। कोहली ने इंटरव्यू में कहा बुरे दौर में अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत रहीं। हर समय वो मेरे साथ खड़ी रहीं। बचपन के कोच और फैमिली के अलावा एकमात्र व्यक्ति धोनी ही थे जिन्होंने मुझसे संपर्क किया।
धोनी मेरा फोन नहीं उठाएंगे क्योंकि.....
कोहली ने कहा - अगर मैं फोन मिलाऊँगा तो धोनी मेरा फोन नहीं उठाएंगे क्योंकि वे फोन देखते ही नहीं है। आज तक धोनी ने सिर्फ मुझे दो बार मैसेज किया। धोनी ने एक बार मुझे लिखा जब लोग आपको स्ट्रॉन्ग देखते हैं तो पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हो। धोनी ने मुझे याद दिलाया की मैं कौन हूं। धोनी इस बात को समझते है क्योंकि वे भी इस दौर से गुजर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
* Urvashi Rautela Birthday Special : उर्वशी रौतेला ने कुछ अलग अंदाज में मनाया अपना 29वां बर्थडे
* अडानी के चक्कर में LIC को करोड़ों का नुक्सान, डूबे 30000 करोड़
* Shilpa Shetty : डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी
* Congress Plenary Session: सोनिया गांधी ने BJP पर निशाना साधा
* Whistling Village in Meghalaya : दुनिया का अनोखा अजूबा है मेघालय का व्हिसलिंग विलेज
* CM Yogi ने कहा - ये भाजपा सरकार है, माफिया को मिट्टी में मिला देंगे