Board Examinations : 10वीं, 12वीं और जेबीटी की परीक्षाएं 27 से, 119 परीक्षा केंद्र
जिनमें 5 अति संवेदनशील घोषित
Board Examinations : हरियाणा बाेर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं और जेबीटी की परीक्षाएं 27 फरवरी काे आरंभ हाेंगी। परीक्षा को सुचारू व नकल रहित बनाने के लिए डीसी उत्तम सिंह ने अधिकारियाें की मीटिंग ली। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं को लेकर जिले में 119 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 95 सरकारी व 24 निजी केंद्र होंगे। इन परीक्षा केंद्रों में से 6 केंद्रों को संवेदनशील तथा 5 केंद्रों को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले में परीक्षाओं के दौरान धारा 144 भी लागू रहेगी। परीक्षाओं के संचालन को लेकर डीसी उत्तम सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत सभी एसडीएम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली।
नकल रहित परीक्षाओं के लिए 9 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की
डीसी ने कहा कि परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल रहित बनाने के लिए कुल 9 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में डीसी की टीम के अलावा एसीयूटी, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम, बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव तथा जिला शिक्षा अधिकारी की फ्लाइंग टीमें शामिल हैं।
उन्होंने हिदायत दी कि सभी परीक्षार्थी अपनी वर्दी व पहचान-पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, हांसी के एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, सीटीएम राजेश खोथ, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें-
* Kohli ने दिल खोलकर की Dhoni की तारीफ
* Urvashi Rautela Birthday Special : उर्वशी रौतेला ने कुछ अलग अंदाज में मनाया अपना 29वां बर्थडे
* अडानी के चक्कर में LIC को करोड़ों का नुक्सान, डूबे 30000 करोड़
* Shilpa Shetty : डीपनेक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी
* Congress Plenary Session: सोनिया गांधी ने BJP पर निशाना साधा
* Whistling Village in Meghalaya : दुनिया का अनोखा अजूबा है मेघालय का व्हिसलिंग विलेज
* CM Yogi ने कहा - ये भाजपा सरकार है, माफिया को मिट्टी में मिला देंगे