IPL 2023: 16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला आज, KKR और PBKS के बीच होगा महासंग्राम !
Match पर बारिश का साया
16वें सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला आज KKR और PBKS के बीच होगा। जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है.. लेकिन कयास ये लगाए जा रहे है कि ख़राब मौसम के चलते मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है... गौर हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच ये match खेला जाएगा।
मोहाली में होगा पहला मुकाबला :
ये मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। पहले डबले हेडर मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि पहले डबल हेडर मुकाबले में जीत हासिल कर वे अपना आईपीएल के सफर की शानदार शुरुआत करें।
Match पर बारिश का साया :
मैच में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। मैच से एक दिन पहले मोहाली में तेज बारिश हुई थी। मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी, लेकिन अगर बारिश हुई तो स्थिति बदल भी सकती है। दोनों टीमें चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशानी में है।
इस सीजन में दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतर रही मैदान में :
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर है, उनकी जगह नीतिश राणा कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं पंजाब किंग्स में जॉनी बेयरस्टो बाहर हो चुके हैं और लियाम लिविंगस्टोन भी पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। इस सीजन में दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं। अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं तो केकेआार की अगुआई नीतीश राणा कर रहे हैं। राणा को चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी सौंपी गई है।
Punjab KingsTeam :
शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, वी. कावेरप्पा, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे।
Kolkata Knight Riders Team :
नितीश राणा (कप्तान), वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्यूसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, रिंकू सिंह, टिम साउथी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वाइसी, उमेश यादव।
ये भी पढ़ें -
* आखिरकार ऐसा हो रहा है: परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की अटकलों के बीच हार्डी संधू
* IPL 2023: फैंस के लिए खुशखबरी, हॉटस्टार की जरूरत नहीं, 12 भाषाओं में फ्री में देख सकेंगे मैच
* IPL 2023 : डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग में पहला मुकाबला
* Google को बड़ा झटका, 30 दिनों के अंदर भरना होगा 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना