अंबाला में शादी के 17वें दिन दुल्हन फरार,VIDEO:पति को बोली- तू मुझे पसंद नहीं, घरवालों ने दबाव में शादी की, बॉयफ्रेंड संग रहूंगी
हरियाणा के अंबाला में नई नवेली दुल्हन शातिराना अंदाज में शादी के 17वें दिन ही फरार हो गई। यही नहीं, पति के पर्स में रखी नकदी में ले उड़ी। भागने से पहले दुल्हन ने अपने पति को साफ-साफ बोला भी था कि मुझे तू पसंद नहीं है।
घर वालों के दबाव में आकर उसने शादी की है, जबकि वह किसी और से प्यार करती है। दुल्हन के फरार होने के बाद ससुराल पक्ष सदमे हैं। पति ने पुलिस को शिकायत सौंप पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिख रीति-रिवाज से 13 मार्च को हुई थी शादी
अंबाला के गांव सिंघावला निवासी परविंदर सिंह ने बताया कि 13 मार्च को उसकी पटियाला के गांव कुताखेड़ी (पंजाब) की लड़की के साथ सिख रीति-रिवाज से शादी हुई थी। वे दोनों दोनों ठीक रह रहे थे। गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे अचानक उसकी पत्नी ने उसे कहा कि वह उसके साथ नहीं चाहती। मुझे तू पसंद नहीं है और मैंने अपने माता-पिता के दबाव में आकर तेरे साथ शादी की है।
3 महीने बॉयफ्रेंड के साथ UP में रही
उसकी पत्नी ने उसे बताया कि वह शादी से पहले 3 महीने अपने बॉयफ्रेंड के साथ यूपी में रही। वहां से उसका भाई लेकर आया था। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि वह अब सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती है। दुर्भाग्य से उसके घरवालों ने दबाव डालकर यहां शादी करा दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सुबह 10 बजे अपने घर से काम के लिए निकल गया था। पीछे से दोपहर करीब 2 बजे उसकी पत्नी घर से फरार हो गई। उसके पर्स से पैसे भी निकाल कर ले गई।
सास को चकमा देकर हुई फरार
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मां रसोई में का खाना बना रही थी और उसकी भाभी अपनी मासी के घर चली गई। उसकी मां ने सोचा कि बहू अंदर कमरे में आराम कर रही है। उसने काम से लौटकर अपनी मां से पत्नी के बारे में पूछा। मां ने बताया कि अंदर कमरे में सो रही है, लेकिन उसने अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी ने बैड पर तकिए के ऊपर कंबल को इस प्रकार से बिछाया हुआ था कि देखने में ऐसा लग रहा था कि वह सो रही है।
मायके में भी नहीं पहुंची पत्नी
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी ससुराल में भी फोन करके पत्नी के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने भी बताया कि वो वहां नहीं पहुंची। पति ने पुलिस को शिकायत सौंप कहा कि उसकी पत्नी ने उसके साथ षड्यंत्र रचा है। पुलिस उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करे। सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें -
* आखिरकार ऐसा हो रहा है: परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की अटकलों के बीच हार्डी संधू
* IPL 2023: फैंस के लिए खुशखबरी, हॉटस्टार की जरूरत नहीं, 12 भाषाओं में फ्री में देख सकेंगे मैच
* IPL 2023 : डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग में पहला मुकाबला
* Google को बड़ा झटका, 30 दिनों के अंदर भरना होगा 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना
* रामनवमी पर महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ पथराव, भीड़ ने किया पुलिस पर हमला
* अमृतपाल की पूरी फैमिली हो गई फुर्र, रातों- रात गांव छोड़कर चला गया पूरा परिवार
* 10 हजार के कर्जे को आढ़ती ने बना दिया 60 हजार, रेहड़ी मजदूर ने की आत्म*ह*त्या