नूंह में सिटी थाना SHO ने किया महिला से रेप:फ्रॉड केस का डर दिखाकर बनाए शारीरिक संबंध; अश्लील VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल

  1. Home
  2. Breaking news

नूंह में सिटी थाना SHO ने किया महिला से रेप:फ्रॉड केस का डर दिखाकर बनाए शारीरिक संबंध; अश्लील VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल

sw


हरियाणा के नूंह में सिटी थाना SHO बिजेंद्र सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि एक केस के सिलसिले में महिला उनसे मिली तो वह उसकी ख़ूबसूरती पर फिदा हो गए। केस में मदद के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे और साथ में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मामला एसपी वरुण सिंगला के संज्ञान में आने के बाद SHO पर कार्रवाई हुई है। फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है।

महिला के खिलाफ थी शिकायत

जानकारी अनुसार करीब 6 महीने पहले पीड़ित महिला के खिलाफ गांव की ही महिलाओं ने ग्रुप के रुपए के लेन-देन मामले में सिटी थाना नूंह में शिकायत दी थी। कुछ समय पहले सिटी थाने का चार्ज संभालते ही बिजेंद्र सिंह के संज्ञान में यह मामला आया। इसके बाद महिला एचएचओ बिजेंद्र के पास पहुंची।

केस का डर दिखाकर ज्यादती

आरोप है कि एचएचओ ने महिला पर कार्रवाई करने का डर दिखाया। साथ ही केस दर्ज करने की बात की। इस बीच महिला की ख़ूबसूरती को देखते हुए एसएचओ ने कार्रवाई न करने की बात की। महिला पर 30 हजार रुपए रिश्वत देने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।

SHO करता रहा ब्लैकमेल

महिला ने एसपी को बताया कि एसएचओ ने इस दबाव का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया और इसकी वीडियो बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ ने उससे कई बार दुष्कर्म किया। एसएचओ के बार-बारके दबाव से परेशान होकर उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी।

केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं

महिला ने इसके बाद 23 मार्च को एसपी वरुण सिंगला को पूरे मामले की शिकायत दी। एसपी ने मामले की जांच कराई। अब एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29 मार्च की रात को दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। महिला थाना प्रभारी एसआई मंजू ने कहा कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें -

खालिस्तानियों ने CM भगवंत मान की बेटी को दी धमकी

IPL 2023 : 13 भाषाओं में होगी कमेंट्री, इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट

* Honeypreet-Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ओर हनीप्रीत का नया वीडियो हुआ वायरल

Panipat News : प्रेमी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या करने वाली युवती को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा,जाने पूरा मामला

Jhanvi Kapoor : जान्हवी कपूर पर फिटनेस का जुनून

अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी खुली चुनौती

हरियाणा के एक्साइज अधिकारी लग्जरी गाड़ियों में घूमेंगे:आबकारी विभाग ने खरीदीं 66 नई कार; 6.6 करोड़ रुपए का आया खर्च​​​​​​​

नोटों की बारिश करते दिखे कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, वीडियो वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National