10 हजार के कर्जे को आढ़ती ने बना दिया 60 हजार, रेहड़ी मजदूर ने की आत्म*ह*त्या

  1. Home
  2. Breaking news

10 हजार के कर्जे को आढ़ती ने बना दिया 60 हजार, रेहड़ी मजदूर ने की आत्म*ह*त्या

Ok


10 हजार की जगह 60 हजार मांगने पर फल विक्रेता ने की आत्महत्या
अरुण कुमार, गोहाना.
 शहर में एकता कालोनी के सब्जी विक्रेता ने नई सब्जी मंडी से आढ़ती से सब्जी खरीद पर 10 हजार रुपये की उधार की। दुकानदार अब उससे 60 हजार रुपये मांगने लगा। इससे सब्जी विक्रेता ने जहरीला पदार्थ निकलकर आत्महत्या कर ली। बेटे की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
 एकता कालोनी के विक्रम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रणबीर सिंह शहर में बरोदा रोड पर रेलवे फाटक के पास फलों की रेहड़ी लगाते थे। वे सब्जी मंडी से फल खरीदते थे। विक्रम के अनुसार उसके पिता ने आढ़ती पवन के यहां से उधार में 10 हजार रुपये का सामान लिया था। विक्रम के अनुसार उसके पिता ने उसे बताया था कि आढ़ती अब 10 हजार की जगह 60 हजार रुपये मांग रहा है। इससे परेशान होकर रणबीर ने जहरीला पदार्थ निगल किया। तबीयत बिगडऩे पर स्वजन उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। स्वजन को रणबीर के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि दुकानदार पवन उसकी मौत का जिम्मेदार है। बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National