Chandigarh: हरियाणा की बेटियों ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, 40 लाख कैश, नौकरी का मिला ऑफर
चंडीगढ़: विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीतू घनघस और स्वीटी बुरा से आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात की। सीएम मनोहर ने दोनों खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख कैश रिवार्ड के रुप में दिया गया। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हरियाणा के भिवानी जिले के गांव धनाना की रहने वाली बॉक्सर नीतू घनघस ने देश का नाम रौशन कर दिया। उन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मंगोलिया की मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज मुलाकात के दौरान उनकी जमकर तारीफ की। पहली बार नॉन ओलंपिक भार वर्ग कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हरियाणा का नाम चमका रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने भी हरियाणा सरकार की खेल नीति की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी हरियाणा सरकार की नीतियों से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है।
आपको बता दें हरियाणा प्रदेश के मुक्केबाजी के अब तक के इतिहास में अब विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किसी भी बॉक्सर ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था। नीतू घनघस और स्वीटी बुरा ने गोल्ड जीतकर नया इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।