अमृतपाल की पूरी फैमिली हो गई फुर्र, रातों- रात गांव छोड़कर चला गया पूरा परिवार
Amritpal Singh
Punjab News : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। इस के साथ ही भगौड़े अमृतपाल के परिवार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कि अमृतपाल का परिवार कल से घर में मौजूद नहीं है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में परिवार को तलाशने की कोशिश तो वहां कोई सदस्य मौजूद नहीं मिला। अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के बीच बुधवार से परिवार लापता है। अमृतपाल के माता-पिता और पत्नी घर पर मौजूद नहीं हैं। पता चला है कि है कि माता-पिता और पत्नी सभी पुलिस की निगरानी में हैं। लेकिन वे कहां हैं इस बारे में पुलिस कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है।
अमृतपाल सिंह के श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचने और सरेंडर करने की सूचना बुधवार दोपहर को फैली। यही वह समय था जब अमृतपाल के माता-पिता और पत्नी को आखिरी बार आसपास के लोगों ने देखा था। अमृतपाल के सरेंडर की खबर के बाद अमृतपाल के माता-पिता और पत्नी सभी घर से श्री अकाल तख्त साहिब के लिए रवाना हो गए। लेकिन अभी तक उनका ये पता नई चल पाया कि वह कहा है और कहा नहीं है। वह घर वापिस नहीं लौटे।
ये भी पढ़ें -
* 10 हजार के कर्जे को आढ़ती ने बना दिया 60 हजार, रेहड़ी मजदूर ने की आत्म*ह*त्या
* खालिस्तानियों ने CM भगवंत मान की बेटी को दी धमकी
* IPL 2023 : 13 भाषाओं में होगी कमेंट्री, इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट
* Honeypreet-Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ओर हनीप्रीत का नया वीडियो हुआ वायरल