धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में
दूसरा Test Match जीतकर South Africa की उम्मीदों पर पानी फेरा
WTC Final: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पछाड़ दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलना लगभग पक्का हो गया है। आज हम भारत के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के तमाम समीकरण को जानेंगे।
साउथ अफ्रीका आगे नहीं जा सकता
WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में वेस्टइंडीज से दो मैच और खेलने हैं। अफ्रीकी टीम अगर ये दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 55.55% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो मुकाबले हार भी जाती तो भी उसके 56.94% पॉइंट्स होंगे। साउथ अफ्रीका की टीम किसी भी हाल में भारत से आगे नहीं निकल सकती।
श्रीलंका को खेलने है दो टेस्ट
पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका टीम अगर दोनों टेस्ट नहीं जीत पाती तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर ही फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर श्रीलंका क्लीन स्वीप कर लेता है तो उसके 61.11% पॉइंट्स होंगे। भारत को ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सीरीज में एक टेस्ट और जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पक्का
ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल खेलना लगभग पक्का है। अगर वो सीरीज के चारों मुकाबले हार भी जाती है तब भी उसका टॉप-2 में रहना तय है। इसके लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
तीनों फॉर्मेट में नंबर-1
टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के बेहद करीब आ गई है। टीम इंडिया वनडे और टी-20 में नंबर-1 है और टेस्ट में दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया इस सीरीज को 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीत लेती है तो वह टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगी।
ये भी पढ़ें-
* भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस
* CIA-2 स्टाफ सोनीपत ने 14 साल से फरार मोस्ट वान्टेड संदीप गिरफ्तार
* Punjab : सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
* Ram Rahim की Image सुधारने का मिशन शुरू
* Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक साथ जबरदस्त टक्कर
* 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को झटका! सरकार ने किया बड़ा ऐलान
* Nora Fatehi Dance Video : नोरा फतेही के हॉट डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग