भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस

  1. Home
  2. Breaking news

भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस

textile industry

विश्व स्तर के वक्ता करेंगे संबोधित


चंडीगढ़ (अरुण कुमार)। गुजरात के अहमदाबाद में 25 व 26 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेक्सटाइल कांफ्रेंस का आयोजन आल इंडिया टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट आर के विज की अध्यक्षता में होने जा रहा है। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

invitation 
जानकारी सांझा करते हुए श्री आर के विज ने बताया कि टेक्सटाइल एक ऐसा व्यवसाय है जिससे हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। गरीब हो या अमीर, बाजार में दुकान चलाने वाले एक व्यापारी से लेकर बड़े बड़े शेयर होल्डर्स के लिए भी इस व्यवसाय में अपार रोजगार व प्रगति की अपार संभावनाएं है। यही कारण है कि लगभग हर देश मे अलग से टेक्सटाइल मिनिस्ट्री का प्रावधान है। कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस में विश्व स्तर के डेलीगेट्स न केवल भारत मे टैक्सटाइल बिज़नेस संबंधी जानकारियां देंगे बल्कि वर्तमान में नई नई प्रोग्रेस की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर यूनियन मिनिस्टर दर्शना वी जरदोस, महेंद्र भाई जी पटेल,  द टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट टी एल पटेल, अहमदाबाद यूनिट के प्रेजिडेंट एच् एस पटेल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इन्दौरमा वेंचर्स उदय गिल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद लिमिटेड पुनीत लालभाई, डॉक्टर शेषाद्रि रामकुमार, डॉ एम एस परमार, एच एस पटेल सहित दिग्गज शिरकत करेंगे।

textile

Around The Web

Uttar Pradesh

National