फोन फुल चार्ज करना खतरे से खाली नहीं!, 100% तक फोन चार्ज करने से...

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

फोन फुल चार्ज करना खतरे से खाली नहीं!, 100% तक फोन चार्ज करने से...

फुल फोन चार्ज करने के नुकसान


अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपना फोन 100% तक चार्ज करते हैं या फिर 0%  होने पर ही चार्ज लगाते हैं तो सावधान हो जाएं आपकी ये आदत आपकी बैटरी को नुकसान पहुंचा रही है। क्योंकि जो लिथियम आयन बैटरी होती हैं वो हर बार चार्ज लगाने पर पावर कम करती हैं और फोन फुल चार्ज करने और पूरा डिस्चार्ज होने पर ये प्रक्रिया तेजी से होने लगी है जिससे आपकी बैटरी कमजोर होती है। ऐसे में आपको स्मार्ट फोन चार्ज करते वक्त इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

20% बैटरी बचने पर करें चार्ज -  हमेशा 20 फीसदी बैटरी बचने पर फोन चार्जिंग में लगा दें। बैटरी को बिना डाउन हुए ही चार्ज करने पर दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। इसके लिए हो सके तो अपने साथ एक पावरबैंक का इस्तेमाल करें। जरुरत पड़ने पर तुरंत फोन को चार्जिंग में लगाए। साथ ही फोन को 80% से ज्यादा चार्ज  भी ना करें। 

फोन को रात भर चार्जिंग में न लगाएं- कई बार हम रात को सोते वक्त फोन चार्जिंग में लगा देते हैं और फोन रात भर चार्ज होता है। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए अपने फोन को ज्यादा देर तक चार्जिंग में न लगाएं।

ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें- हमेशा अपने स्मार्टफोन को ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें, अगर आप किसी दूसरे या लोकल चार्जर से फोन चार्ज करते हैं तो इससे आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। लगातार ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी खराब भी हो सकती है। इसलिए फोन के साथ आने वाले चार्जर का ही उपयोग करें।

चार्जिंग से पहले फोन से कवर हटा दें- कवर लगाकर फोन चार्ज करने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है। कई बार चार्जिंग पिन ठीक से नहीं लग पाती तो फोन चार्ज नहीं हो पाता इसलिए फोन को एक बार में चार्ज करने की कोशिश करें। चार्जिंग के दौरान कवर हटाकर ही चार्ज करें।

फास्ट चार्जिंग एप्स का इस्तेमाल न करें- कई बार हम फोन की बैटरी बचाने के लिए फास्ट चार्जिंग एप्स डाउनलोड कर लेते हैं जो फोन में लगातार चलते रहते हैं इससे भले ही फोन जल्दी चार्ज हो जाता हो लेकिन बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। बैटरी बचाने वाली इन थर्ड पार्टी एप का बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें- 

जीत की खुशी में महिला स्टेडियम में हुई टॉपलेस, मेसी की दीवानगी में उतारी ब्रा, वीडियो वायरल (k9media.live)

Boldest Web Series: ओटीटी की दुनिया में इन बोल्ड वेब सीरीज ने तोड़े बेशर्मी के रिकॉर्ड, देखने वालों के छूटे पसीने, आप भी परिवार के साथ देखने की न करें गलती (k9media.live)

फोन फुल चार्ज करना खतरे से खाली नहीं!, 100% तक फोन चार्ज करने से... (k9media.live)

लड़कियों को छम्मक-छल्लो या आइटम कहा तो होगी 3 साल की जेल (k9media.live)

Around The Web

Uttar Pradesh

National