बॉयफ्रेंड से मिलने गई महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि शर्म से हुई पानी-पानी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

बॉयफ्रेंड से मिलने गई महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि शर्म से हुई पानी-पानी

बॉयफ्रेंड के घर मिलने गई युवती


एक लड़की के साथ एक ऐसी घटना हुई कि वह अपने बॉयफ्रेंड के घर पर शर्म से पानी-पानी हो गई। लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने उसके घर गई थी। बॉयफ्रेंड के घर में उसने टॉयलेट यूज किया। लेकिन फिर टॉयलेट में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने लड़की को शर्मसार कर दिया। उसका वीडियो वायरल हो गया है। फिर लड़की ने खुद अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर बताई है। 

डेली मेल के मुताबिक, लड़की का नाम केनेडी कालवेल है जो कनाडा के वैंकूवर की रहने वाली है। उसने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाथरूम के अंदर नजर आ रही है। वीडियो में केनेडी के बताया कि वह बॉयफ्रेंड निक से मिलने उसके घर गई थी। यहां उसने टॉयलेट यूज किया लेकिन तभी पता चला कि फ्लश काम नहीं कर रहा है। ऐसे में केनेडी ने उसे खुद से ही ठीक करने की कोशिश की लेकिन तभी वह टूट गया। 

बॉयफ्रेंड से मिलने गई महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि शर्म से हुई पानी-पानी 

केनेडी ने वीडियो में दिखाया कि कैसे टॉयलेट का एक हिस्सा टूट गया और वो चूर-चूर होकर फर्श पर पड़ा है। केनेडी ने इसको अपने जीवन की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया उनके वीडियो को टिकटॉक पर 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने कहा- अब मुझे न केवल अपने बॉयफ्रेंड बल्कि उसकी फ़ैमिली को भी बताना होगा कि टॉयलेट का ढक्कन कैसे टूटा यह बहुत शर्मनाक स्थिति है। वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, महज 20 साल की उम्र में कहा अलविदा (k9media.live)

सहमति से सेक्स करने की उम्र 16 साल करने पर छिड़ी बहस (k9media.live)

वजन कम करने के लिए महिला ने पेट ही कटवा दिया, फिर हुआ ऐसा हाल (k9media.live)

2 साल तक महिला के प्राइवेट पार्ट में फंसी रही ये चीज़, हो गया बुरा हाल (k9media.live)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National