एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, महज 20 साल की उम्र में कहा अलविदा

  1. Home
  2. Breaking news

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, महज 20 साल की उम्र में कहा अलविदा

ko


TV Actress Tunisha Sharma Suicide News in Hindi:  टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। जानकारी सामने आई है कि उन्होंने टीवी के सेट पर ही फांसी लगाकर सुसाइड किया है। हर कोई उनके यूं अचानक मौत को गले लगा लेने की खबर से हैरान है। 

ko

Tunisha Sharma Death News Live: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, महज 20 साल की उम्र में कहा अलविदा

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। जानकारी सामने आई है कि उन्होंने टीवी के सेट पर ही फांसी लगाकर सुसाइड किया है। उनके साथ के को-स्टार्स हैरान हैं कि वह कुछ देर पहले बिल्कुल ठीक थीं। उन्होंने महज छह घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की थी।

ji

सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

lo

महज 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' सीरियल से डेब्यू किया था। तुनिशा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है।

kl

ऐसा रहा तुनिशा का करियर
जानकारी के मुताबिक, तुनिशा इस वक्त सोनी सब टीवी के सीरियल 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' में अहम किरदार निभा रही थीं। वह इस सीरियल में शहजादी मरियम बनी थीं। इसके अलावा वह फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 आदि फिल्मों में भी नजर आई थीं। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने कटरीना कैफ की किशोरावस्था का किरदार निभाया था। इसके अलावा 'इंटरनेट वाला लव' सीरियल में तनिशा का किरदार काफी पसंद किया गया था।

jk

तुनिशा शर्मा काफी खुशमिजाज स्वभाव की थीं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। हमेशा सेट पर खुश रहने वाली तुनिशा के इस तरह से अचानक सुसाइड कर लेने से फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National