Delhi Liquor Scam Case: Delhi के Deputy CM फिर CBI के घेरे में

  1. Home
  2. DELHI

Delhi Liquor Scam Case: Delhi के Deputy CM फिर CBI के घेरे में

delhi deputy cm

कल फिर होगी Delhi के Deputy CM से पूछताछ,ट्वीट कर बोले- 


दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor scam Case) में मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फिर एक बार समन जारी किया है। उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्हें सीबीआई ने अपने मुख्यालय बुलाया है। राष्ट्रीय राजधानी के लिए आबकारी नीति के निर्माण और कार्यालय भाई कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूछताछ की जा रहे हैं।

सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी:

मतलब एक डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि सीबीआई ने उन्हें कल फिर बुलाया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि मेरे खिलाफ इन्होंने CBI,ED की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए जी शिक्षा का इंतजाम किया है यह उसे रोकना चाहते हैं मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।

 liquor scam

पिछली साल किया था केस दर्ज:

बता दें कि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले मामले में पिछले साल अगस्त में केस दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई ने एफ आई आर दर्ज कर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाले मामले में आरोपी बनाया था। गौरतलब है कि सीबीआई ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120b और 477a के तहत एफ आई आर दर्ज की थी।

सिसोदिया पर लगे थे आरोप:

सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों को कथित तौर पर ₹30 करोड़ की छूट दी थी। इसके साथ ही लाइसेंस धारकों को उनके मन मुताबिक उनके विस्तार के लिए छूट भी दी गई। मामले में मनीष सिसोदिया के अलावा कुछ प्राइवेट कंपनियों समेत 16 लोगों को आरोपी पाए गया है।

cbi

ये भी पढ़ें-

धमाकेदार जीत के साथ Team India पहुंची WTC Final में

भारत में होने जा रही दो दिवशीय अंतरास्ट्रीय टैक्सटाइल कांफ्रेंस

CIA-2 स्टाफ सोनीपत ने 14 साल से फरार मोस्ट वान्टेड संदीप गिरफ्तार

*  Punjab : सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

 Ram Rahim की Image सुधारने का मिशन शुरू

Hapur Road Accident: 8 वाहनों की एक साथ जबरदस्त टक्कर

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों को झटका! सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Nora Fatehi Dance Video : नोरा फतेही के हॉट डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

शाही अंदाज में नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National