Gadar 2 Movie : 'गदर 2' में सनी देओल की बहू बनेगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, खूबसूरती से देगी अमीषा पटेल को टक्कर

  1. Home
  2. Entertainment

Gadar 2 Movie : 'गदर 2' में सनी देओल की बहू बनेगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, खूबसूरती से देगी अमीषा पटेल को टक्कर

gadar 2


Gadar 2 Movie : गदर 2 इस साल रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उनके बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। वहीं फिल्म में सनी देओल की बहू के किरदार में एक्ट्रेस सिमरत कौर नजर आएंगी। मुख्य कलाकार सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ जारी रहेगा। तीन लीड अब सिमरत कौर के साथ जुड़ गए हैं। अब बात है कि सिमरत कौर कौन है।  

गदर 2 में सिमरत कौर का रोल

gadar 2

जानकारी के मुताबिक, सिमरत कौर बहुप्रतीक्षित सीक्वल गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू की भूमिका निभाएंगी। इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने 80 लाख रुपये चार्ज किए हैं। सिमरत कौर एक पंजाबी अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु रोमांटिक ड्रामा प्रेमथो मी कार्तिक से की। उन्होंने पंजाबी संगीत वीडियो बुर्ज खलीफा में भी अभिनय किया।  

सिमरत कौर का करियर

gadar 2

उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 2018 में हिंदी फिल्म सोनी में कदम रखा। गदर 2 में उन्हें उत्कर्ष शर्मा, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। गदर 2 या गदर: द कथा कंटीन्यूज़ अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें-

Lalu Prasad : करोड़ों की जमीन कौड़ियों में लेकर फंसे लालू-राबड़ी

* Tejaswi Prakash : अल्ट्रा-शॉर्ट शिमर ड्रेस बोल्ड लुक में आई नजर तेजस्वी प्रकाश

सरकारी अस्पताल में 1 माह के मासूम को कुत्तों ने नौचा

Selfiee फ्लॉप होने पर Karan Johar को दी देश छोड़कर भागने की सलाह

गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा

ED के टारगेट पर अब पंजाब

गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा

Pulwama News : 48 घंटे के अंदर कश्मीरी पंडित के हत्यारे को किया ढेर

शुभमन गिल ने जड़ा था शतक, केएल राहुल की जगह ओपनिंग का मौका

* न्यूजीलैंड ने कर दिया कमाल, फॉलोऑन के बाद जीत लिया मैच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National