सरकारी अस्पताल में 1 माह के मासूम को कुत्तों ने नौचा
Rajasthan Dog Attack : राजस्थान के सिरोही के सरकारी अस्पताल में मां के पास सो रहे 1 महीने के बच्चे को कुत्ते उठाकर ले गए और मासूम का पेट और एक हाथ नोंचकर खा गए जिस वजह से उसकी मौत हो गई। कुत्तों ने बच्चों का एक हाथ उसकी मां के सामने ही नोंच लिया।बच्चे का पिता अस्पताल में भर्ती था और मां बच्चों के साथ फर्श पर सो रही थी
सिरोही के पिंडवाड़ा में रहने वाले महेंद्र मीणा (40) को सिलिकोसिस बीमारी है।
महेंद्र का टीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार रात को उसके बेड के पास नीचे फर्श पर उसकी पत्नी रेखा 1 बेटी और 2 बेटों को लेकर सो रही थी। आवारा कुत्ते उसके एक महीने के बेटे विकास को उठाकर ले गए। रात 1:30 बजे के करीब रेखा की नींद खुली तो बच्चा गायब था। फौरन बच्चे को ढूंढना शुरू किया गया। बच्चे की तलाश शुरू हुई तो वार्ड के बाहर पानी की टंकी के पास कुछ कुत्ते उसे नोंचते दिखे।
महिला दौड़कर वहां पहुंची तब तक एक कुत्ता बच्चे का हाथ मुंह में दबाकर भाग गया। कुत्तों ने उसे नोंच-नोंचकर मार डाला था। जहां कुत्ते बच्चे को नोंच रहे थे जब तक उसकी मां पहुंची बच्चे की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में CCTV लगे हुए हैं फिलहाल फुटेज सामने नहीं आए हैं। अस्पताल प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें-
* Selfiee फ्लॉप होने पर Karan Johar को दी देश छोड़कर भागने की सलाह
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* गोहाना के जागसी में हुआ पेपर लीक बोर्ड की नई तकनीक से हुआ खुलासा
* Pulwama News : 48 घंटे के अंदर कश्मीरी पंडित के हत्यारे को किया ढेर
* शुभमन गिल ने जड़ा था शतक, केएल राहुल की जगह ओपनिंग का मौका
* न्यूजीलैंड ने कर दिया कमाल, फॉलोऑन के बाद जीत लिया मैच
* Pakistan : पाकिस्तान आर्थिक संकट में, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ दे सकते हैं इस्तीफा
* Sidhu Moose Wala : पंजाब पुलिस की सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दूसरी बड़ी लापरवाही