सरकारी विभागों से ली गई 7200 एकड़ जमीन पर बन रहा हिसार एयरपोर्ट और एविएशन हब – डिप्टी सीएम
Dushyant Chautala : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया है कि हिसार एविएशन हब के लिए इस्तेमाल की जा रही 7200 एकड़ जमीन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से ली गई है ना कि किसी जमीन मालिक से खरीदी गई है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के परिसर की चारदीवारी का निर्माण करवाने के लिए एक रास्ते को बंद किया गया है।
पंजीकरण का काम चल रहा
उन्होंने बताया कि 147 करोड़ रुपये की कीमत देकर ईभूमि पोर्टल के जरिये राज्य सरकार ने भूमालिकों से 110 एकड़ अतिरिक्त जमीन उनकी सहमति से ली गई है जिसके पंजीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने इस विषय में एक विधायक द्वारा दी गई गलत सूचना को सदन की कार्यवाही से हटवाने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया। डिप्टी सीएम के आग्रह पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह करने वाले सदस्यों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।
बयान को शपथपत्र मानकर विषय की जांच
एक सदस्य द्वारा हिसार एयरपोर्ट क्षेत्र में जमीन की अवैध खरीद फरोख्त के आरोप पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सदस्य के बयान को शपथपत्र मानकर विषय की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जांच में जानकारी गलत पाए जाने पर सदन को गुमराह करने वाले सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। डिप्टी सीएम ने सदन को बताया कि हिसार एयरपोर्ट के साथ बनाए गई सड़क के दोनों तरफ जमीन किसी व्यक्ति या कम्पनी के पास नहीं बल्कि सरकारी विभाग के पास है।
ये भी पढ़ें-
* खूंखार हुए आवारा कुत्तों ने बच्चे को चढ़ाया मौत के घाट
* Bihar: हत्या के मामले में पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास
* Influencer Sapna ने Cricketer Shaw पर लगाया बड़ा आरोप
* NIA Raid : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कई बडे़ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई
* 1 रुपया के लिए मचा बवाल.........कोर्ट पहुंचा आदमी
* RBI Rule On 500 Rupee Note : 500 Rupee के नोट पर बड़ा अपडेट