खूंखार हुए आवारा कुत्तों ने बच्चे को चढ़ाया मौत के घाट
दिल दहलाने वाला दृश्य हुआ कैद
Hyderabad News: हैदराबाद में रविवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने पांच साल के एक बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अंबरपेट में उस परिसर के एक सीसीटीवी कैमरे में घटना के दिल दहलाने वाले दृश्य कैद हो गए जहां उस बच्चे के पिता सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे।
वीडियो में बच्चा अकेला नजर आ रहा
बच्चा प्रदीप अपने पिता के साथ काम पर था जिस दौरान उस पर हमला हुआ। वीडियो में बच्चा अकेला नजर आ रहा है। तभी तीन कुत्ते उस बच्चे की तरफ आते हैं और उसे घेर लेते हैं। घबराया हुआ बच्चा भागने की कोशिश करता है लेकिन कुत्ते उसके पास आ जाते हैं और उसे जमीन पर धकेल देते हैं और उसके कपड़े नोच लेते हैं बच्चा बचने के लिए संघर्ष करता है।
पूरी तरह उस पर हावी
जब भी वह उठने की कोशिश करता है तो कुत्ते उस पर हमला कर उसे नीचे गिरा देते है। वो पूरी तरह उस पर हावी हो गए और उसे काट लिया। तीन छोटे कुत्ते दिखाई दे रहे है और बड़े कुत्ते बच्चे को काटते रहते हैं और उसे एक कोने में खींच कर ले जाते हैं। तस्वीरों से देखने से लग रहा है कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गयी है।लोग सोशल मीडिया पर बच्चे पर हमले के दृश्य साझा कर रहे हैं और अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
* Bihar: हत्या के मामले में पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास
* Influencer Sapna ने Cricketer Shaw पर लगाया बड़ा आरोप
* NIA Raid : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कई बडे़ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई
* 1 रुपया के लिए मचा बवाल.........कोर्ट पहुंचा आदमी
* RBI Rule On 500 Rupee Note : 500 Rupee के नोट पर बड़ा अपडेट
* Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप
* चुनावी मोड ऑन कर दें जेजेपी कार्यकर्ता - डॉ. अजय सिंह चौटाला
* Indigo की फ्लाइट में बम की सूचना से खलबली
* मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में......जंग की बरसी से 4 दिन पहले यूक्रेन पहुंचे बाइडेन
* Ind W vs Ire W T20 Match : सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका
* शिंदे गुट ने असेंबली ऑफिस पर ठोंका दावा